दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH: टाइगर श्रॉफ ने खोला अपना फिटनेस सेंटर, उद्घाटन में बॉयफ्रेंड को लेकर पहुंचीं दिशा पटानी - Tiger Shroff - TIGER SHROFF

Tiger Shroff And Disha Patani : टाइगर श्रॉफ ने मुंबई में अपना फिटनेस सेंटर खोला है. इसके उद्घाटन में टाइगर की एक्स गर्लफ्रेंड अपने बॉयफ्रेंड को लेकर पहुंची थी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 6, 2024, 11:14 AM IST

Updated : Apr 6, 2024, 2:51 PM IST

मुंबई :बॉलीवुड के एक्शन हीरो टाइगर श्रॉफ सबसे फिट एक्टर्स में से एक हैं. एक्टर इन दिनों अपनी एक्शन फिल्म बड़े मियां छोटे मियां से चर्चा में हैं. यह फिल्म ईद के मौके पर रिलीज होने जा रही है. वहीं, फिल्म की रिलीज से पहले टाइगर श्रॉफ ने मुंबई में अपना फिटनेस सेंटर खोला है. बीती रात इसकी लॉन्चिंग हुई थी. यहां कई एक्टर्स पहुंचे थे और वहीं टाइगर श्रॉफ की एक्स गर्लफ्रेंड दिशा पटानी अपने बॉयफ्रेंड के साथ पहुंची थीं.

टाइगर ने अपना फिटनेस सेंटर सांताक्रूज में ओपन किया है. यहां टाइगर श्रॉफ के स्टार पिता जैकी श्रॉफ और उनकी बहन कृष्णा श्रॉफ भी पहुंची थी. वहीं, सभी स्टार स्टालिश लुक में नजर आए. इधर, दिशा पटानी भी अपने बॉयफ्रेंड अलेक्जेंडर एलेक्स के साथ पहुंची थीं. इसी के साथ हिंदी फिल्मों में ज्यादातर विलेन का रोल करने वाले एक्टर डैनी के बेटे रिंजिंग डेंगजोंपा को भी यहां देखा गया था.

बड़े मियां छोटे मियां कब होगी रिलीज?

अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म बड़े मियां छोटे मियां आगामी 10 अप्रैल को रिलीज हो रही है. इस फिल्म को सलमान खान के साथ भारत और टाइगर जिंदा है जैसी फिल्म करने के वाले डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने इसे बनाया है.

बड़े मियां छोटे मियां एक फुल ऑफ एक्शन ड्रामा फिल्म हैं, जिसमें द गोट लाइफ के एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन विलेन के रोल में नजर आएंगे. इस फिल्म में मानुषी छिल्लर और अलाया एफ लीड एक्ट्रेस के तौर पर दिखेंगी. फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन की फिल्म मैदान से होगा.

ये भी पढ़ें :'मैदान' की रिलीज से पहले IPL की फील्ड में उतरे अजय देवगन, भज्जी संग खेला क्रिकेट - Ajay Devgan


Last Updated : Apr 6, 2024, 2:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details