हैदराबाद :साल 2024 में एक से एक बेहतरीन कंटेंट की साउथ फिल्में रिलीज हुईं. साल 2023 में बॉलीवुड तो साल 2024 में साउथ सिनेमा का बॉक्स ऑफिस पर कब्जा रहा. वहीं, मौजूदा साल की 14 जून को रिलीज हुई छोटे बजट की इस तमिल फिल्म ने बॉक्स ऑफिस के साथ-साथ ओटीटी पर भी हंगामा मचा दिया था. साल 2024 में रिलीज हुई बॉलीवु़ड और साउथ फिल्मों के क्लाईमैक्स की बात करें तो यह फिल्म लिस्ट में सबसे ऊपर नजर आएगी. वहीं, अपनी रिलीज के एक महीने के अंदर यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई थी. नेटफ्लिक्स को इसे हिंदी में भी स्ट्रीम किया गया था. वहीं, जब हिंदी पट्टी के दर्शकों ने इस फिल्म को देखा तो उनके होश उड़ गए है. आइए जानते हैं इस फिल्म के बारे में.
फिल्म की कहानी?
इस फिल्म की कहानी देखने में बेहद साधारण है, लेकिन इसका क्लाईमैक्स 300 से 500 करोड़ रुपये के बजट में बनने वाली फिल्मों से कई बेहतर है. फिल्म कहानी एक बारबर की है, जो अपनी बेटी को बिना मां के पाल-पोसकर बड़ा करता है. फिल्म की कहानी सिर्फ यही है, लेकिन फिल्म का सबसे बड़ा क्लाईमैक्स है एक कनस्तर या कहे आटे का ड्रम, जिसकी कंप्लेट लिखवाने के लिए एक शख्स पुलिस थाने पहुंच जाता है, लेकिन यह कोई आम ड्रम नहीं है, बल्कि इस ड्रम के पीछे की कहानी में सारा क्लाईमैक्स है.
फिल्म और इसके किरदार
इतनी कहानी जानने के बाद शायद अब आप समझ गये होंगे कि हम बात कर रहे हैं, तमिल फिल्म महाराजा की. फिल्म के मुख्य किरदार तमिल एक्टर विजय सेतुपति हैं और अन्य कलाकारों में बॉलीवुड फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप, ममता मोहनदास, सचना नामिदास, दिव्याभारती, अभिरामी, सिंगमपुली, नटराजन और लिजी एंटनी हैं. यह महाराजा फिल्म चीन में चल रही है और वहां अपने रिलीज के 16 दिन पूरे कर चुकी हैं. चीन में इस फिल्म को खूब पसंद किया जा रहा है.