नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को नई दिल्ली के संसद भवन के बालयोगी ऑडिटोरियम में आयोजित द साबरमती रिपोर्ट की स्क्रीनिंग में शामिल हुए. स्क्रीनिंग में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और अन्य सांसद भी मौजूद थे. राजनेताओं के साथ फिल्म के कलाकार भी उनके साथ शामिल हुए. इस दौरान फिल्म के लीड एक्टर विक्रांत मैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द साबरमती रिपोर्ट की स्क्रीनिंग में शामिल होने को अपने करियर का हाईएस्ट प्वाइंट बताया है.
स्क्रीनिंग के बाद पीएम मोदी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर थिएटर्स के अंदर से कुछ तस्वीरें शेयर की है और कैप्शन में लिखा है, 'द साबरमती रिपोर्ट' की स्क्रीनिंग में एनडीए के साथी सांसदों के साथ शामिल हुआ. मैं फिल्म के निर्माताओं के प्रयासों की सराहना करता हूं'.
इसे शब्दों में बयां नहीं कर सकता- विक्रांत
स्क्रीनिंग के बाद विक्रांत ने मीडिया के साथ अपना अनुभव साझा करते हुए कहा, 'मैंने प्रधानमंत्री, सभी कैबिनेट मंत्रियों और कई सांसदों के साथ फिल्म देखी. यह एक खास अनुभव था. मैं अभी भी इसे शब्दों में बयां नहीं कर सकता क्योंकि मैं यह मेरे लिए बहुत खुशी की बात है. यह मेरे करियर का सबसे बेहतरीन पल है, जब मुझे प्रधानमंत्री के साथ अपनी फिल्म देखने का मौका मिला'. मीडिया रिपोर्ट के मुबातिक, स्क्रीनिंग के दौरान पीएम मोदी इमोशनल हो गए थे. स्क्रीनिंग में बॉलीवुड की मशहूर हस्तियां शामिल हुईं, जिनमें दिग्गज एक्टर जीतेंद्र भी शामिल थे.