दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

ऋतिक रोशन के खानदान पर नेटफ्लिक्स ने किया 'द रोशंस' सीरीज का एलान, जानें कब होगी रिलीज

The Roshans Netflix Series: ऋतिक रोशन के खानदान पर नेटफ्लिक्स ने एक सीरीज का एलान कर पोस्टर जारी किया है.

The Roshans Netflix Serie
द रोशंस (Series Poster)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : 20 hours ago

Updated : 20 hours ago

हैदराबाद : रोशन, राकेश रोशन, राजेश रोशन और अब ऋतिक रोशन बॉलीवुड में रोशन खानदान की नींव बरकरार रखे हुए हैं. ऋतिक रोशन के दादा रोशन एक शानदार संगीतकार थे और ऋतिक रोशन के चाचा राजेश रोशन को पिता से संगीत विरासत में मिला था. वहीं, राकेश रोशन ने बतौर डायरेक्टर फिल्म इंडस्ट्री में नाम कमाया और अब ऋतिक रोशन बतौर एक्टर दुनियाभर के फैंस पर राज कर रहे हैं. अब बॉलीवुड के इस हिट रोशन परिवार पर नेटफ्लिक्स ने एक डॉक्यूमेंट्री सीरीज 'द रोशंस' का एलान किया है. आज 4 दिसंबर को ओटीटी के अग्रणी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने इसका ऑफिशियली एलान कर सीरीज का पोस्टर जारी किया है.

कब रिलीज होगी द रोशंस?

वहीं, रोशन परिवार की इस डॉक्यूमेंट्री सीरीज का टाइटल 'द रोशंस' है. नेटफ्लिक्स ने बताया है कि द रोशंस जल्द ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है. नेटफ्लिक्स ने अपने ऑफिशियल पेज पर बताया है कि डॉक्यूमेंट्री सीरीज 'द रोशंस' फिल्म इंडस्ट्री के इस सक्सेस परिवार की कला की विरासत और पीढ़ी दर पीढ़ी इसे कैसे बढ़ाया गया है, इसमें दिखाया जाएगा. यह पहली बार है जब सिनेप्रेमियों को रोशन परिवार को नजदीक से जानने का मौका मिलेगा. साथ ही रोशन परिवार का हिंदी सिनेमा में क्या योगदान रहा है इस पर भी पर्दा हटने जा रहा है.

बता दें, 'द रोशंस' सीरीज की शुरुआत दिवंगत रोशन लाल नागरथ की संगीतमयी दुनिया से होगा, जिन्होंने हिंदी सिनेमा में संगीत की कला को नए आयाम दिए. वहीं, सीरीज में रोशन परिवार के अचीवमेंट के बारे में भी देखने को मिलेगा. राकेश रोशन, राजेश रोशन और ऋतिक रोशन का हिंदी सिनेमा में योगदान भी अब लोगों के बीच आने वाला है.

कौन है सीरीज का डायरेक्टर?

बता दें, राकेश रोशन सीरीज द रोशंस के प्रोड्यूसर हैं और वहीं शशि रंजन को-प्रोड्यूसर होने के साथ-साथ इसके डायरेक्ट भी हैं. शशि रंजन ने अपना अनुभव शेयर कर बताया है, 'इस सीरीज को डायरेक्ट करना मेरे लिए एक सम्मानजनक जर्नी रही है, मैं खुश हूं कि मुझे रोशन परिवार की विरासत से जुड़ने का मौका मिला, मैं इसके लिए रोशन परिवार का आभारी हूं, यह मेरे लिए बड़े सम्मान की बात है कि मैं रोशन परिवार की क्रिएटिविटी, उनके साहस, कमिटमेंट की कहानी को दुनिया को दिखाने जा रहा हूं'.

वहीं, नेटफ्लिक्स इंडिया की वाइस प्रेजिडेंट कंटेंट मोनिका शेरगिल ने कहा, 'हमें इस बात को बताते हुए बहुत खुशी है कि हम एक ऐसे परिवार की कहानी और जीवनी को सामने ला रहे हैं, जिसने सिनेप्रेमियों की कई पीढ़ियों के दिलों में जगह बनाई, द रोशंस सीरीज दिल से जुड़ी सीरीज है, जो एक इमोशनल सफर के महसूस कराने का दावा करता है.

ये भी पढे़ं :

ऋतिक रोशन से बॉबी देओल तक फिल्मों के लायक हो गए इन स्टार्स के बच्चे, लुक में बाप को भी कर रहे फेल

राकेश रोशन अब डायरेक्टर नहीं रहे, जानें ऋतिक रोशन की सुपरहीरो फिल्म 'कृष 4' का क्या होगा?

शाहरुख खान के 'बेटे' से ऋतिक रोशन की बहन पश्मीना तक, 2024 में इन स्टार्स ने किया डेब्यू, जानें कौन रहा हिट और कौन फ्लॉप

Last Updated : 20 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details