मुंबई:राजनीतिक नेता राज ठाकरे ने महाराष्ट्र में द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट की रिलीज के खिलाफ चेतावनी दी है. फिल्म में फवाद खान और माहिरा खान मुख्य भूमिका में हैं और भारत में पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन हटने के बाद यह देश में रिलीज होने वाली पहली पाकिस्तानी फिल्म है. हालांकि, हाल ही में खबर आई थी कि फिल्म केवल मुंबई में रिलीज होगी. अब राज ठाकरे ने फिल्म की रिलीज को लेकर कहा कि महाराष्ट्र के साथ ही किसी भी अन्य राज्य को फिल्म को रिलीज नहीं करना चाहिए.
राज ठाकरे ने एक्स पर ट्वीट किया, 'पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान की फिल्म 'लीजेंड ऑफ मौला जाट' जल्द ही भारत में रिलीज होने वाली है. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना किसी भी हालत में फिल्म को महाराष्ट्र में रिलीज नहीं होने देगी. पाकिस्तानी कलाकारों की फिल्मों को भारत में रिलीज करने की इजाजत क्यों है? कला कोई राष्ट्रीय सीमा नहीं जानती, अन्य मामलों में यह ठीक है, लेकिन पाकिस्तान में यह बिल्कुल भी काम नहीं करेगा. भारत से नफरत के मुद्दे पर बंटे देश के कलाकारों को यहां लाकर नाचने और उनकी फिल्में दिखाने के लिए किस तरह की कार्रवाई की जा रही है? सरकारों को इस फिल्म को महाराष्ट्र तो क्या, देश के किसी भी राज्य में प्रदर्शित होने की इजाजत नहीं देनी चाहिए.