हैदराबाद: बेबी जॉन के मेकर ने विजयदशमी के मौके पर फैंस को बड़ा तोहफा दिया है. आज, 12 अक्टूबर को मेकर्स ने फिल्म से जैकी श्रॉफ का फर्स्ट लुक जारी किया है. साथ ही फैंस को उनके किरदार से रूबरू भी कराया है.
शनिवार को वरुण धवन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर बेबी जॉन से जैकी श्रॉफ का फर्स्ट लुक का वीडियो जारी किया है, जो काफी दमदार है. वीडियो में जैकी श्रॉफ सफेद दाढ़ी, लंबे बालों में नजर आ रहे हैं. जेल में बंद जैकी श्रॉफ को खून खराबा करते हुए दिखाया गया है. जैकी श्रॉफ का फर्स्ट लुक के साथ उनके किरदार का खुलासा करते हुए वरुण ने कैप्शन में लिखा है, 'उस अंधेरे से मिलने के लिए तैयार हो जाओ जिसे तुमने कभी आने की कल्पना भी नहीं की थी... बेबी जॉन का एविल. बब्बर शेर तुम्हारे लिए आ रहा है'.
हाल ही में 'बेबी जॉन' के मेकर्स ने वरुण धवन का नया पोस्टर शेयर किया था. पोस्टर में वरुण काफी इंटेंस दिख रहे हैं. उनके लंबे बाल हैं और दाढ़ी भी काफी बढ़ी हुई है.'बेबी जॉन' का निर्देशन ए कालीस्वरन ने किया है.