दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'द डर्टी पिक्चर' के 13 साल पूरे, 'एंटरटेनमेंट, एंटरटेनमेंट, एंटरटेनमेंट...', यहां पढ़ें फिल्म के शानदार डायलॉग - THE DIRTY PICTURE

'द डर्टी पिक्चर' ने आज 13 साल पूरे कर लिए हैं और इस मौके पर इस हिट फिल्म के डायलॉग पर डालेंगे एक नजर.

The Dirty Picture
'द डर्टी पिक्चर' के 13 साल पूरे (Movie Poster)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Dec 2, 2024, 3:02 PM IST

Updated : Dec 2, 2024, 3:10 PM IST

हैदराबाद: आज 2 दिसंबर से 13 साल पहले, विद्या बालन, नसीरुद्दीन शाह और इमरान हाशमी स्टारर फिल्म 'द डर्टी पिक्चर' ने भारतीय सिनेमा में फीमेल लेड फिल्मों के डायनामिक्स को हमेशा के लिए बदल दिया था. इस फिल्म ने दर्शकों, खासकर युवाओं के बीच जबरदस्त क्रेज दिखाया और भारतीय सिनेमा को फिर से परिभाषित किया था. साथ ही फिल्म ने एक्ट्रेस को एक दमदार कलाकार के रूप में स्थापित किया था, जहां उन्होंने सिल्क स्मिता के अपने साहसिक और निडर किरदार से स्टीरियोटाइप को तोड़ा था.

मिलन लुथारिया द्वारा निर्देशित इस फिल्म में इमरान हाशमी, नसरुद्दीन शाह और तुषार कपूर भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में थे. यह न सिर्फ विद्या के लिए बल्कि बॉलीवुड के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ था, क्योंकि इसमें महिला सशक्तिकरण का जश्न मनाया गया और सामाजिक मानदंडों को चुनौती दी गई. अभिनेत्री के बेहतरीन अभिनय ने उन्हें नेशनल अवॉर्ड और क्रिटिक्स की प्रशंसा दिलाई, जिससे यह साबित हुआ कि कॉन्टेंट ड्राइवेन फीमेल ओरिएंटेड सिनेमा भी कमर्शियली सफल हो सकता है.

डायलॉग से लेकर म्यूजिक, कहानी और एक्टिंग तक, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी थी और सालों बाद यह एक आइकोनिक फिल्म बन गई. विद्या के इस शानदार परिवर्तन ने इंडस्ट्री में लीडिंग एक्ट्रेसेस के बारे में सोचने और देखने का तरीका बदल दिया. चूंकि, फिल्म आज फिल्म ने 13 साल पूरे कर लिए हैं. तो फिल्म के टॉप 5 शानदार डायलॉग पर एक नज़र डालते हैं.

1) 'कुछ लोगों का नाम उनके काम से होता है, मेरा बदनाम होकर हुआ है'

सिल्क स्मिता अपनी कामुक भूमिकाओं के लिए जानी जाती थीं और विद्या बालन ने एक ठोस प्रदर्शन के साथ इस किरदार को बखूबी निभाया और ट्रेलर से ही इस डायलॉग ने फिल्म देखने वालों के बीच धूम मचा दी.

2) 'फिल्में सिर्फ तीन चीजों की वजह से चलती है... एंटरटेनमेंट, एंटरटेनमेंट, एंटरटेनमेंट... और मैं एंटरटेनमेंट हूं'

यह डायलॉग देश भर में लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हो गया. बच्चों से लेकर युवाओं तक, हर कोई इस आइकोनिक डायलॉग की नकल करता हुआ देखा गया. यह उनके किरदार के अनुरूप था क्योंकि विद्या ने फिल्म में जबरदस्त एंटरटेनमेंट दिया.

3) 'जब जिंदगी एक बार मिली है तो दो बार क्यों सोचें'

सिल्क का किरदार हमेशा से ही जिंदगी को भरपूर जीने और अपनी इच्छाओं को पूरा करने में यकीन रखता था और यह डायलॉग उनके किरदार की महत्वाकांक्षा को पूरी तरह से दर्शाता है.

4) 'रात को बारह की सुई के तरह चिपके रहते हो और दिन में छह की तरह'

फिल्म में विद्या अपने बोल्ड और निडर स्वभाव के लिए जानी जाती थीं और उन्होंने कभी दूसरों की धारणाओं की परवाह नहीं की. यह डायलॉग फिल्म में तब आता है, जब वह नसीरुद्दीन शाह से बात करती नजर आती हैं. यह रिलीज होने के बाद लोगों के बीच काफी वायरल हो गया.

5) 'तारीफ में गाली दे रहे हो या गाली में तारीफ कर रहे हो'

फिल्म में बालन का किरदार ट्रोलर्स और नफरत करने वालों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए जाना जाता है और यह डायलॉग बिल्कुल सही समय पर आता, जब वे एक ऐसे व्यक्ति को करारा जवाब देती हैं, जो उन पर कटाक्ष करता है.

बता दें, फिल्म डर्टी पिक्चर में विद्या बालन ने साउथ सिनेमा की टॉप एक्ट्रेस सिल्क स्मिता का किरदार निभाया था. आज 2 दिसंबर को सिल्क स्मिता की बर्थ एनिवर्सरी पर उनकी बायोपिक सिल्क स्मिता- क्वीन ऑफ द साउथ का एलान हुआ और साथ ही टीजर भी जारी हुआ है.

ये भी पढे़ं :

'द डर्टी पिक्चर' वाली सिल्क स्मिता की बायोपिक का एलान, ये विदेशी एक्ट्रेस करेगी 'क्वीन ऑफ द साउथ' का रोल, देखें फर्स्ट लुक

Last Updated : Dec 2, 2024, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details