हैदराबाद: नागा चैतन्य और साई पल्लवी की लेटेस्ट फिल्म 'तंडेल' आज, 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के बाद दर्शक सोशल मीडिया के जरिए फिल्म का रिव्यू साझा कर रहे हैं. अब तक फिल्म को दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिली हैं. दर्शकों को जहां फिल्म का गाना पसंद आया है वहीं फिल्म की कहानी दिल को छूने में नाकाम रही. चलिए फिल्म के बारे में एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर मिले रिव्यू पर एक नजर डालते हैं.
'तंडेल' से अक्किनेनी फैंस को काफी उम्मीदें हैं. थिएटर ट्रेलर ने मूवी लवर्स को अपनी ओर आकर्षित करने में सफल रहा है. फिल्म के गानों ने पहले ही फैंस के दिलों में जगह बनाई है. इसके अलावा, साई पल्लवी की एक्टिंग और नागा चैतन्य के इस रोमांटिक गाथा के लिए किए गए मेकओवर ने फिल्म में जान डाल दी है.
यूजर्स रिएक्शन
एक यूजर ने थिएटर से 'तंडेल' का एक सीन साझा करते हुए फिल्म का रिव्यू साझा किया है. यूजर ने लिखा है, 'अभी-अभी 'तंडेल' देखना देखा. यह केवल नागा चैतन्य के लिए एक वापसी फिल्म है. उन्होंने माजिली और वाईएमसी के बाद अपने करियर में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है. इसका पहला भाग अच्छा है और उसके बाद दूसरा भाग भी अच्छा है.डीएसपी फिल्म की आत्मा है'.
एक यूजर ने लिखा है, 'नागा चैतन्य की कमबैक मूवी. चैतन्य के लिए करियर के हाईएस्ट नंबर लोड हो रहे हैं'.
एक यूजर ने लिखा है, 'ओका मांची लव ट्रैक...लवली, ब्यूटीफुल सॉन्ग, फिल्म का अंत थोड़ा देशभक्ति को टच करते हुए,भाई. 5 साल बाद चैतन्य की वापसी. 3.5/5'.