चेन्नई (तमिलनाडु): थलपति विजय तमिल सिनेमा के मशहूर एक्टर में से हैं. उन्होंने अब तक अपनी शानदार एक्टिंग से अपनी फिल्मी दुनिया में परचम लहरा रहे हैं. हाल ही में विजय ने घोषणा की है कि वह कुछ फिल्मों में अभिनय नहीं करेंगे. इस घोषणा के बाद खबर आई है कि सुपरस्टार अपनी एक चमचमाती कार बेचने जा रहे हैं.
एजुकेशन अवॉर्ड प्रेजेंटेशन इवेंट से ही विजय की डेली मीडिया एक्टिविटीज में आए बदलाव की जानकारी सामने आई. खबर है कि विजय ने अपनी प्रिय रोल्स रॉयस को बेचने का फैसला किया है.
विजय के रोल्स रॉयस कार खरीदने से लेकर टैक्स के मुद्दे तक
विजय ने 2012 में ब्रिटेन में रोल्स रॉयस घोस्ट नाम की कार खरीदी थी. बाद में, जब कार को रजिस्ट्रेशन के लिए ले जाया गया, तो कॉमर्शियल टैक्स के असिस्टेंट कमिश्नर ने कार पर एंट्री टैक्स पेमेंट का ऑर्डर दिया. बता दें, विदेश से इम्पोर्ट किए गए कार का रजिस्ट्रेशन तभी हो सकता है, जब एंट्री टैक्स का पेमेंट किया गया हो. चूंकि, आयात शुल्क, रोड टैक्स और अन्य टैक्स के कारण यह राशि कार की कीमत से अधिक थी. इसलिए विजय ने मद्रास हाई कोर्ट में एंट्री टैक्स कैंसल करने की मांग करते हुए मामला दायर किया.