दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'थलापति' विजय की राजनीति में एंट्री से गदगद हुए ये सितारे, एटली समेत इन हस्तियों ने दी 'लियो' स्टार को बधाई - थलापति विजय राजनीति एंट्री

Celebrities Congratulates To Thalapathy Vijay : एक्टिंग के साथ ही 'थलापति' विजय अब राजनीति में भी कमाल करते नजर आएंगे. लियो स्टार की राजनीतिक एंट्री को लेकर 'जवान' डायरेक्टर एटली समेत फिल्म जगत की तमाम हस्तियों ने उन्हें बधाई दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 2, 2024, 7:36 PM IST

हैदराबाद:साउथ सुपरस्टार थलापति विजय ने राजनीतिक जगत में कदम रख दिया है. आज (शुक्रवार) पार्टी के नाम की घोषणा करते हुए उन्होंने फैंस को यह जानकारी दी है. 'लियो' स्टार ने अपनी राजनीतिक पार्टी का नाम 'तमिलगा वेट्री कजम' (टीवीके) रखा है. इस खुशखबरी को लेकर फैंस के साथ ही जवान डायरेक्टर एटली समेत उनके फिल्म इंडस्ट्री के तमाम फ्रेंड्स ने जमकर बधाई दी है.

बता दें कि थलापति विजय के पॉलिटिकल डेब्यू की खबर को लेकर एटली, अनिरुद्ध, कार्तिक सुब्बाराज समेत अन्य मशहूर हस्तियों ने उन्हें बधाई दी है. म्यूजिशियन अनिरुद्ध रविचंदर, निर्देशक एटली, फिल्म निर्माता कार्तिक सुब्बाराज ने उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई दी. संगीतकार अनिरुद्ध ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा 'बधाई और शुभकामनाएं डियर विजय सर'. 'जवान' के निर्देशक एटली ने बधाई देते हुए लिखा 'बधाई हो अन्ना'. कार्तिक सुब्बाराज ने पोस्ट शेयर कर लिखा 'आपका हार्दिक स्वागत और शुभकामनाएं'.

एक्टर राघव लॉरेंस ने लिखा 'नानबा को राजनीतिक प्रवेश पर बधाई, मैं इस नई यात्रा में आपकी सफलता के लिए भगवान से प्रार्थना करता हूं'. विजय ने आज (2 फरवरी) अपनी राजनीतिक पार्टी, तमिलगा वेट्री कजगम की घोषणा के साथ लिखा 'राजनीति मेरे लिए कोई पेशा नहीं बल्कि पवित्र जनसेवा है और तमिलगा वेट्री कजगम का मतलब तमिलनाडु विजय पार्टी है'. 'लियो' स्टार ने कहा कि 'आम परिषद और कार्यकारी परिषद की बैठकों में हमने यह फैसला लिया है कि हमारी पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेगी और न ही किसी का समर्थन करेगी'.

उन्होंने आगे कहा 'मैंने पार्टी के काम पर बिना असर डाले उस फिल्म को पूरा करने का फैसला लिया है जिसके लिए मैं पहले ही प्रतिबद्ध हूं'. एक्टर ने कहा कि 'राजनीति मेरे लिए जनसेवा है और मैं इसमें जुट जाऊंगा, मैं तमिलनाडु के लोगों के प्रति आभार व्यक्त करता हूं'. इस बीच थलापति विजय के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह पिछली बार लोकेश कनगराज के निर्देशन में बनी फिल्म 'लियो' में एक्ट्रेस तृषा कृष्णन के साथ नजर आए थे. एक्टर की झोली में वेंकट प्रभु की ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम फिल्म है, जिसकी शूटिंग में वह व्यस्त हैं.

यह भी पढ़ें:'थलापति' विजय की चुनाव से पहले राजनीति में एंट्री, एक्टर ने किया पार्टी के नाम का एलान, फैंस बोले- ऑल द बेस्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details