दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

बड़ा ही मजेदार है 'तेरा क्या होगा लवली' का ट्रेलर, रणदीप हुड्डा-इलियाना डिक्रूज की जोड़ी ने जीता फैंस का दिल - tera kya hoga lovely Trailer

Tera Kya Hoga Lovely Trailer Review : रणदीप हुड्डा-इलियाना डिक्रूज की जोड़ी कॉमेडी ड्रामा फिल्म तेरा क्या होगा लवली के साथ आ रहे हैं. इस फिल्म का ट्रेलर इतना मजेदार है कि आप दो बार जरूर देखेंगे.

तेरा क्या होगा लवली
तेरा क्या होगा लवली

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 28, 2024, 4:08 PM IST

मुंबई :मदरहुड पीरियड इन्जॉय कर रही एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज की नई फिल्म आ गई है. 'तेरा क्या होगा लवली' यह कॉमेडी ड्रामा फिल्म है. 'तेरा क्या होगा लवली' का शानदार ट्रेलर दर्शकों के बीच में है. 'तेरा क्या होगा लवली' का ट्रेलर बड़ा ही मजेदार और कॉमेडी से भरपूर है. इस फिल्म में इलियाना के अपोजिट एक्टर रणदीप हुड्डा लीड रोल में हैं. वहीं, फिल्म में टीवी एक्टर करण कुंद्रा भी है.

बड़ा ही मजेदार ट्रेलर

'तेरा क्या होगा लवली' का 2.41 मिनट का ट्रेलर आपको बार-बार हंसने पर मजबूर करेगा. कहानी है लवली नाम की लड़की की, जो अपनी डार्क स्किन का दंश झेल रही है. इसी कारण उससे कोई शादी भी नहीं कर रहा है. घर पर कई रिश्ते वाले भी आए और लड़की का रंग देखकर हाथ जोड़कर चले गए. अब फिल्म की कहानी इस पर बेस्ड है कि लवली के रोल में इलियाना से शादी कौन करेगा. इतने में लवली की जिंदगी में एक मोड़ आता है और उनकी लाइफ में बतौर पुलिस इंस्पेक्टर रणदीप हुड्डा की एंट्री होती है.

रणदीप को लवली देखते ही पसंद आ जाती है. रणदीप की लवली के घर में एंट्री कैसे होती है वो भी जान लें. दरअसल, लवली के शादी वाले में होती है चोरी और फिर पुलिस बने एक्टर रणदीप लवली के घर तहकीकात करने आते हैं और लवली के प्यार में बोल्ड हो जाते हैं. लेकिन बड़ी दुविधा है, जहां लवली से कोई शादी नहीं कर रहा था वहां एक पुलिस इंस्पेक्टर रणदीप खुद उनकी बेटी के पीछे पड़ा है, लेकिन दोनों के घरवाले नहीं मान रहे, अब क्यों नहीं मान रहे हैं, यह फिल्म देखने के बाद पता चलेगा.

फैंस को पसंद आया ट्रेलर

अब इलियाना और रणदीप के फैंस को फिल्म के ट्रेलर के साथ-साथ उनकी जोड़ी बेहद शानदार लग रही है. कई फैंस ने ट्रेलर की जमकर तारीफ भी की है. रणदीप हुड्डा को हरियाणा पुलिस के रोल में देख उनके फैंस खुशी से झूम उठे हैं.

फिल्म की स्टारकास्ट में रणदीप हुड्डा, इलियाना, पवन मल्होत्रा, राजेंद्र गुप्ता, करण कुंद्रा, गीतिका विद्या, गीता अग्रवाल हैं. फिल्म का निर्देशन बलविंदर सिंह जंजुआ ने किया है. फिल्म की कहानी अनिल रोधन, कुनाल मांदेकर ने मिलकर लिखी है. फिल्म को सोनी पिक्चर्स इंटरनेशनल प्रोडक्शन्स ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म 8 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

ये भी पढ़ें : रणदीप हुडा ने दी वीर सावरकर को श्रद्धांजलि, तस्वीरें शेयर कर बोले- उनकी दृढ़ता और योगदान को नमन


ABOUT THE AUTHOR

...view details