मुंबई :मदरहुड पीरियड इन्जॉय कर रही एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज की नई फिल्म आ गई है. 'तेरा क्या होगा लवली' यह कॉमेडी ड्रामा फिल्म है. 'तेरा क्या होगा लवली' का शानदार ट्रेलर दर्शकों के बीच में है. 'तेरा क्या होगा लवली' का ट्रेलर बड़ा ही मजेदार और कॉमेडी से भरपूर है. इस फिल्म में इलियाना के अपोजिट एक्टर रणदीप हुड्डा लीड रोल में हैं. वहीं, फिल्म में टीवी एक्टर करण कुंद्रा भी है.
बड़ा ही मजेदार ट्रेलर
'तेरा क्या होगा लवली' का 2.41 मिनट का ट्रेलर आपको बार-बार हंसने पर मजबूर करेगा. कहानी है लवली नाम की लड़की की, जो अपनी डार्क स्किन का दंश झेल रही है. इसी कारण उससे कोई शादी भी नहीं कर रहा है. घर पर कई रिश्ते वाले भी आए और लड़की का रंग देखकर हाथ जोड़कर चले गए. अब फिल्म की कहानी इस पर बेस्ड है कि लवली के रोल में इलियाना से शादी कौन करेगा. इतने में लवली की जिंदगी में एक मोड़ आता है और उनकी लाइफ में बतौर पुलिस इंस्पेक्टर रणदीप हुड्डा की एंट्री होती है.
रणदीप को लवली देखते ही पसंद आ जाती है. रणदीप की लवली के घर में एंट्री कैसे होती है वो भी जान लें. दरअसल, लवली के शादी वाले में होती है चोरी और फिर पुलिस बने एक्टर रणदीप लवली के घर तहकीकात करने आते हैं और लवली के प्यार में बोल्ड हो जाते हैं. लेकिन बड़ी दुविधा है, जहां लवली से कोई शादी नहीं कर रहा था वहां एक पुलिस इंस्पेक्टर रणदीप खुद उनकी बेटी के पीछे पड़ा है, लेकिन दोनों के घरवाले नहीं मान रहे, अब क्यों नहीं मान रहे हैं, यह फिल्म देखने के बाद पता चलेगा.