चेन्नई : तमिल फिल्म इंडस्ट्री से दुखभरी खबर आ रही है. एक्टर डेनियल बालाजी की 48 साल की उम्र में हार्ट अटैक से निधन हो गया है. एक्टर का निधन बीती 29 मार्च को चुन्नई में हुआ है. एक्टर ने सीने में दर्द की शिकायत की थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. एक्टर को चेन्नई के कोट्टिवकम अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया था. एक्टर का इलाज के दौरान निधन हो गया. एक्टर के आकस्मिक निधन से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ चुकी है. आज 30 मार्च को तमिल फिल्म इंडस्ट्री के स्टार्स और प्रोड्यूसर एक्टर के अंतिम दर्शन करेंगे.
48 की उम्र में इस पॉपुलर तमिल एक्टर की मौत, सेलेब्स और फैंस के बीच पसरा मातम - Tamil actor - TAMIL ACTOR
Tamil actor Daniel Balaji : महज 48 साल की उम्र में इस पॉपुलर तमिल एक्टर की हार्ट अटैक से मौत हो गई है. एक्टर के आकस्मिक निधन से तमिल सिनेमा में मातम पसर गया है.
Published : Mar 30, 2024, 9:58 AM IST
|Updated : Mar 30, 2024, 2:52 PM IST
डेनियल बालाजी को तमिल सिनेमा में विलेन के रोल के लिए जाना जाता है. गौतम मेनन और कमल हासन की फिल्म वैट्टीयादू विलयादू में अमुधन नामक विलेन से उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी थी. वहीं, सोशल मीडिया पर डेनियल के फैंस उन्हें दुखी मन से श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं. फिल्म डायरेक्टर डायरेक्टर मोहन राजा ने अपने एक्स पोस्ट में एक्टर को श्रद्धाजंलि अर्पित की है.
बता दें, बालाजी ने कमल हासन के कभी ना पूरे हुए ड्रीम प्रोजेक्ट मारुरधुनायागम से बतौर प्रोडेक्शन मैनेजर अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्हें टीवी की दुनिया में चित्ती के रोल से पहचान मिली थी. वही, टीवी में उन्होंने एक डेनियल नाम के विलेन की भूमिका निभाई थी, जिसके बाद उन्हें डेनियल बालाजी के नाम से पॉपुलैरिटी मिली. साल 2022 में तमिल फिल्म अप्रैल माधातिल से उन्होंने डेब्यू किया था.