दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

एक ही फ्रेम में कैद हुईं 'ऊ अंटावा' और 'कावला' गर्ल, देखें सामंथा और तमन्ना भाटिया की मस्ती भरी तस्वीरें - Tamannaah Bhatia and Samantha

Tamannaah Bhatia and Samantha Ruth Prabhu : बीते दिन हुए प्राइम वीडियो इवेंट में सामंथा रुथ प्रभु और तमन्ना भाटिया को एक ही स्टेज पर देखा गया था. यहां से इन दो खूबसूरत साउथ हसीनाओं की मस्ती भरी तस्वीरें आई हैं.

Tamannaah Bhatia and Samantha
Tamannaah Bhatia and Samantha

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 20, 2024, 11:09 AM IST

Updated : Mar 20, 2024, 11:22 AM IST

मुंबई :बॉलीवुड की खूबसूरत तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा की जोड़ी एक बार फिर चर्चा में हैं. कपल का प्यार बढ़ता ही जा रहा है और दोनों को बीती 19 मार्च अपनी-अपनी सीरीज लॉन्च के चलते प्राइम वीडियो इवेंट में देखा गया था. प्राइम वीडियो इवेंट में करण जौहर, प्रियंका चोपड़ा, वरुण धवन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और कई साउथ स्टार्स का मेला लगा रहा. इस इवेंट में साउथ की सुपरहिट एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु को भी देखा गया. अब विजय वर्मा ने अपनी गर्लफ्रेंड तमन्ना भाटिया संग सामंथा रुथ प्रभु की इवेंट से इनसाइड तस्वीरें शेयर की हैं. बता दें, विजय वर्मा को लेकर 'मटका किंग' सीरीज लॉन्च हुई है.

सामंथ और तमन्ना का खूबसूरत अंदाज

विजय वर्मा की तस्वीरों की बात करें तो इसमें सामंथा और तमन्ना का खूबसूरत अंदाज दिख रहा है. विजय ने सामंथा और तमन्ना के शानदार मोमेंट को अपने मोबाइल कैमरे में कैद किया और फिर इसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. सामंथा ने भी इन तस्वीरों को अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया है. विजय ने तस्वीरें शेयर कर लिखा है, ऊं अंटावा और कावला गा रहा हूं एक ही टाइम में'.

सामंथ और तमन्ना

वहीं, सामंथा ने तमन्ना भाटिया संग अपनी तस्वीर शेयर कर लिखा है, ओह माई लव तमन्ना, यह मीटिंग कमाल है, इस पर तमन्ना ने कमेंट कर लिखा है, मुझे मिलती रहा करो'.

बता दें, सामंथा रुथ प्रभु और वरुण धवन स्टारर मोस्ट अवेटेड सीरीज सिटाडेल का ऑफिशियल एलान हो चुका है. इस सीरीज का नाम सिटाडले: हनी बनी जो कि प्रियंका चोपड़ा की विदेशी सीरीज सिटाडेल का इंडियन वर्जन है.

ये भी पढ़ें : झगड़े की अफवाहों के बाद प्रियंका चोपड़ा ने लगाया करण जौहर को गले, 'देसी गर्ल' ने लॉन्च की नई सीरीज 'वॉम्ब'


Last Updated : Mar 20, 2024, 11:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details