'तारक मेहता...' के 'सोढ़ी' गुरुचरण सिंह लापता, शॉक्ड हुईं 'मिसेज सोढ़ी' जेनिफर मिस्त्री, बोलीं- वो जहां... - Jennifer Mistry - JENNIFER MISTRY
Jennifer Mistry on Gurucharan Singh Missing : तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम एक्टर गुरुचरण सिंह लापता हैं. अब शो में उनकी पत्नी का किरदार करने वालीं जेनिफर मिस्त्री को इस खबर से बड़ा शॉक्ड लगा है.
मुंबई : टीवी के पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में 'रोशन सिंह सोढ़ी' का रोल कर चुके एक्टर गुरुचरण सिंह की लापाता होने की खबर से शो में उनकी पत्नी मिसेज सोढ़ी का रोल कर चुकीं जेनिफर मिस्त्री को बड़ा शॉक्ड लगा है. एक इंटरव्यू में जेनिफर ने गुरुचरण के लापता होने की खबरों पर शॉकिंग रिएक्शन दिया है. उन्होंने कहा है, मैं आशा करती हूं कि वह जहां भी हो सुरक्षित हो, यह बहुत शॉकिंग हैं, उनके सुरक्षित होने की कामना करती हूं, वह बहुत आध्यात्मिक और बेहतर इंसान हैं'.
जेनिफर से जब यह पूछा गया कि जब 2020 में उन्होंने शो छोड़ा था, तो क्या वह उनके कॉन्टैक्ट में थीं? इस बार एक्ट्रेस ने कहा, मैं उनसे पिछली जून से कॉन्टैक्ट में नहीं हूं, इसके बाद से हम दोनों की बातचीत नहीं हुई है, इससे पहले हम टच में थे, इससे पहले उन्होंने मुझे तारक मेहता 4 हजार एपिसोड पूरे होने पर बधाई भेजी थी,
पुलिस रिपोर्ट में क्या लिखवाया?
एक्टर के पिता ने उनकी पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इस शिकायत में लिखा था, 'मेरा बेटा गुरुचरण जिसकी उम्र 50 साल है, 22 अप्रैल को सुबह 8.30 बजे मुंबई के लिए रवाना हुआ था, वह फ्लाइट के जरिए एयरपोर्ट पहुंचा था, लेकिन वह मुंबई नहीं पहुंचा और ना ही वह घर लौटा और उसका फोन भी नहीं लग रहा है, वह दिमारी तौर पर बिल्कुल फिट है, हम उसकी तलाश कर रहे हैं, लेकिन वह अभी तक नहीं मिला है'. बता दें, एक्टर ने चार दिन पहले अपने पिता को बर्थडे विश कर इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें वह अपने पिता संग काफी खुश दिख रहे हैं.
बता दें, गुरुचरण सिंह को पिछली बार पॉपुलर टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में देखा गया था. इस शो में वह रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार कर घर-घर फेमस हुए थे और उनकी पत्नी का किरदार जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल कर रही थीं. एक्टर ने पिता की तबियत खराब होने के चलते शो से किनारा कर लिया था. वहीं, शो के प्रोड्यूसर ने अभी तक एक्टर के बकाया भी नहीं चुकाया, लेकिन जेनिफर केस के बाद से प्रोड्यूसर को सबका पैसा चुकाना पड़ा था.