दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

गुरुचरण सिंह मिसिंग केस में पुलिस का बड़ा कदम, अब 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के कलाकारों से होगी पूछताछ - Gurucharan Singh Missing Case - GURUCHARAN SINGH MISSING CASE

Gurucharan Singh Missing Case : तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम एक्टर गुरुचरण सिंह गुमशुदगी मामले में पुलिस बड़ा कदम उठाने जा रही है. अब पुलिस तारक मेहता का उल्टा चश्मा के सभी कलाकारों से पूछताछ करेगी.

Gurucharan Singh Missing Case
Gurucharan Singh Missing Case (Etv Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 4, 2024, 10:41 AM IST

मुंबई : टीवी का पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार करने वाले एक्टर गुरुचरण सिंह की गुमशुदगी मामला आगे बढ़ता जा रहा है. एक्टर का वीडियो वायरल होने के बाद भी उनका पता नहीं लग पाया है. वहीं, कहा जा रहा है कि एक्टर ने खुद अपनी गुमशुदगी की साजिश रची है. अब इस मामले में पुलिस बड़ा कदम उठाने जा रही है. पुलिस 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के सभी कलाकारों से पूछताछ करने जा रही है.

दिल्ली पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. गुरुचरण दिल्ली से मुंबई के लिए रवाना हुए थे और ना तो वह मुंबई पहुंचे और ना ही घर दिल्ली वापस गए. अब इस मामले में दिल्ली पुलिस के कुछ आधिकारी मुंबई पहुंचे हैं. यहां, दिल्ली पुलिस 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की स्टार कास्ट, एक्टर के रिश्तेदार और दोस्तों से पूछताछ करेगी. बता दें, गुरुचरण बीती 22 अप्रैल से लापता हैं.

दूसरी तरफ एक्टर के लापता केस में उनके नजदीकियों को कॉल कर जानकारी जुटा रहे हैं. अभी तक दिल्ली पुलिस को सभी ने सपोर्ट किया है. बता दें, एक्टर के लापता होने की शिकायत उनके पिता ने कराई थी. 50 साल के एक्टर गुरुचरण ने साल 2020 में शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' से किनारा कर लिया था. वहीं, एक्टर के लापता होने से शो की पूरी स्टार कास्ट और यहां तक प्रोड्यूसर असित मोदी भी हैरान हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details