मुंबई: मशहूर टीवी सीरीयल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में रोशन सिंह सोढ़ी का कैरेक्टर प्ले करने वाले गुरुचरण सिंह कई हफ्तों से लापता थे. दिल्ली पुलिस ने उनकी गुमशुदगी का मामला भी दर्ज कर लिया था जिसके तहत उनकी तलाश जारी थी. पुलिस के मुताबिक अब वे वापस अपने घर लौट आए हैं साथ ही उन्होंने बताया कि आखिर वे इतने दिन कहां और कैसे थे.
आखिर इतने दिन कहां थे सोढ़ी
गुरुचरण सिंह 22 अप्रैल से लापता थे वहीं अब हाल ही में वापस घर लौट आए हैं. पुलिस के मुताबिक, सिंह ने पूछताछ के दौरान अधिकारियों को बताया कि वह अपना घर गृहस्थी छोड़कर धार्मिक यात्रा करना चाहते थे. यही सोचकर वे घर से निकले थे, इस बीच वे अमृतसर, लुधियाना समेत कई जगहों पर गुरुद्वारा में रुके और जब उन्हें लगा कि अब उन्हें वापस लौट जाना चाहिए तो अब वे वापस लौट आए हैं.