मुंबई:'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' स्टार्स मुनमुन दत्ता और राज अनादकट की सगाई की अफवाहें हाल ही में वायरल हो रही थीं. बताया जा रहा था कि दोनों ने गुजरात के वडोदरा में सगाई कर ली है. लेकिन अब, दोनों एक्टर्स ने अफवाहों को खारिज कर दिया है. दोनों ने सोशल मीडिया पर इन खबरों को झूठा बताया और सगाई की अफवाह का खंडन किया.
हाल ही में मुनमुन ने एक इंटरव्यू में बताया, 'यह खबर फर्जी और मजाकिया है. इसमें जरा भी सच्चाई नहीं है... और सच कहूं तो, मैं अपनी एनर्जी इन झूठी खबरों पर नहीं लगाना चाहती जो बार-बार सामने आती रहती हैं. जिसके बाद राज अनादकट ने भी एक सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से इस पर अपना रिएक्शन दिया. जिसमें लिखा था, 'सभी को नमस्कार, बस चीजों को स्पष्ट करने के लिए, जो खबरें आप सोशल मीडिया पर देख रहे हैं वह झूठी और फर्जी हैं, टीम राज अनादकट'.