दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'तारक मेहता...' फेम मुनमुन दत्ता और राज अनादकट ने सगाई की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी, बोले- फेक न्यूज... - MUNMUN RAJ ON ENGAGEMENT RUMOURS

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के एक्टर मुनमुन दत्ता और राज अनादकट की सगाई की अफवाहें जोरों पर थीं. अब हाल ही में दोनों एक्टर्स ने इन अफवाहों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है.

Munmun Dutta, Raj Anadkat
मुनमुन दत्ता और राज अनादकट (Isntagram)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 13, 2024, 10:00 PM IST

मुंबई:'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' स्टार्स मुनमुन दत्ता और राज अनादकट की सगाई की अफवाहें हाल ही में वायरल हो रही थीं. बताया जा रहा था कि दोनों ने गुजरात के वडोदरा में सगाई कर ली है. लेकिन अब, दोनों एक्टर्स ने अफवाहों को खारिज कर दिया है. दोनों ने सोशल मीडिया पर इन खबरों को झूठा बताया और सगाई की अफवाह का खंडन किया.

राज अनादकट ने सगाई की खबरों का किया खंडन (instagram)

हाल ही में मुनमुन ने एक इंटरव्यू में बताया, 'यह खबर फर्जी और मजाकिया है. इसमें जरा भी सच्चाई नहीं है... और सच कहूं तो, मैं अपनी एनर्जी इन झूठी खबरों पर नहीं लगाना चाहती जो बार-बार सामने आती रहती हैं. जिसके बाद राज अनादकट ने भी एक सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से इस पर अपना रिएक्शन दिया. जिसमें लिखा था, 'सभी को नमस्कार, बस चीजों को स्पष्ट करने के लिए, जो खबरें आप सोशल मीडिया पर देख रहे हैं वह झूठी और फर्जी हैं, टीम राज अनादकट'.

सगाई की खबरों को मुनमुन ने बताया फेक न्यूज (instagram)
मुनमुन की इंस्टाग्राम स्टोरी (instagram)

उनके रिश्ते की अफवाहें 2021 में फैलनी शुरू हो गई थीं. हालांकि, मुनमुन और राज अनादकट दोनों ने इसका खंडन किया और ऐसी खबरों की आलोचना भी की. दोनों ने सोशल मीडिया पर उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में झूठी खबरें फैलाने वालों को लेकर कड़ी आलोचना की थी. मुनमुन दत्ता ने सिटकॉम में बबीता का कैरेक्टर प्ले करती हैं वहीं राज ने शो में टप्पू का कैरेक्टर प्ले किया है, हालांकि अब वे शो को छोड़ चुके हैं लेकिन मुनमुन अभी भी शो का हिस्सा हैं.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details