शादी की खबरों पर तापसी पन्नू ने तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या बोलीं 'डंकी' की एक्ट्रेस - Taapsee Pannu mathias boe wedding
Taapsee Pannu : शाहरुख खान की फिल्म डंकी की एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने अपनी शादी की खबरों पर चुप्पी तोड़ी है. जानिए एक्ट्रेस ने अपनी शादी की खबरों पर क्या बोला है.
मुंबई :बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' में नजर आईं एक्ट्रेस तापसी पन्नू एकदम से चर्चा में आ गई हैं. एक्ट्रेस की शादी की चर्चा जोरों पर है. गौरतलब है कि तापसी अपने बैडमिंटन प्लेयर बॉयफ्रेंड तापसी और मैथियास बो से शादी करने जा रही हैं. तापसी सिक और क्रिश्चियन रीति-रिवाज से शादी करने जा रही हैं. वहीं, अब एक्ट्रेस ने जोरों से फैल रही अपनी शादी की खबरों पर कमेंट किया है.
शादी की खबरों पर क्या बोलीं एक्ट्रेस
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब एक्ट्रेस से पूछा गया कि क्या वह अपने बॉयफ्रेंड से शादी करने जा रही हैं तो इस पर एक्ट्रेस ने कहा, मैंने अपनी पर्सनल लाइफ पर कभी किसी को कोई क्लेरिफिकेशन नहीं दिया है और ना ही दूंगी'.
कब होगी शादी?
बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस आगामी मार्च महीने के अंत में अपनी बॉयफ्रेंड से उदयपुर में शादी करने जा रही हैं. कहा जा रहा है कि यह बहुत प्राइवेट सेरेमनी होगी, जिसमें परिजन और खास रिश्तेदार ही होंगे.
तापसी पन्नू का वर्कफ्रंट
बता दें, तापसी और मैथियास बीते 10 साल से भी ज्यादा समय से एक-दूजे को डेट कर रहे हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो तापसी पिछली बार फिल्म डंकी (21 दिसंबर 2023) में दिखी और अब वह फिल्म 'वो लड़की हैं कहां' से चर्चा में हैं.
इस फिल्म में उनके साथ एक्टर प्रतीक गांधी और प्रतीक बब्बर भी होंगे. इसके बाद वह फिल्म 'फिर आई हसीन दिलरुबा' में नजर आएंगी. इस फिल्म में वह 12वीं फेल एक्टर विक्रांत मैसी और विक्की कौशल के छोटे भाई सनी कौशल, जिम्मी शेरगिल के साथ दिखेंगी.