दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'हसीन दिलरुबा' के बाद 'गांधारी' बनेंगी तापसी पन्नू, कनिका ढिल्लों संग किया एक्शन थ्रिलर फिल्म का एलान - Kanika Dhillon Taapsee Pannu - KANIKA DHILLON TAAPSEE PANNU

Taapsi Pannu-Kanika Dhillon Gandhari: 'फिर आई हसीन दिलरुबा' से फैंस का दिल जीतने के बाद कनिका ढिल्लों और तापसी पन्नू की राइटर-एक्टर की जोड़ी फिर से धमाल मचाने को तैयार हैं. हाल ही में कनिका ने एक्शन थ्रिलर फिल्म 'गांधारी' का एलान किया है.

Taapsee Pannu
तापसी पन्नू (IANS)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Sep 10, 2024, 12:41 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू और राइटर कनिका ढिल्लों की पिछली रिलीज फिर आई हसीन दिलरुबा थी. जिसे क्रिटीक्स और फैंस की खूब सराहना मिली. अब ये जोड़ी फिर से एक एक्शन थ्रिलर के साथ धमाल मचाने को तैयार है. हाल ही में कनिका ने स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स के साथ अपनी नई फिल्म का एलान किया है. जिसका टाइटल गांधारी है, जिसमें लीड रोल तापसी पन्नू निभाने जा रही है.

तापसी की अपकमिंग एक्शन-थ्रिलर का एलान

स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने मंगलवार को अनाउंस किया कि बॉलीवुड स्टार तापसी पन्नू और राइटर-फिल्म मेकर कनिका ढिल्लन ने फिल्म 'गांधारी' का अनाउंसमेंट किया है. इसके पहले दोनों ने हसीन दिलरुबा (2021) और इसके सीक्वल फिर आई हसीन पर साथ काम किया है जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिला और क्रिटीक्स ने भी इसकी सराहना की. फिर आई हसीन दिलरुबा 9 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी. फिल्म की पहली झलक से पता चलता है कि गांधारी जो कि एक्शन थ्रिलर है में मां और बच्चे के बीच के गहरे प्यार को दर्शाया जाएगा.

मां और बच्चे के गहरे रिलेशन पर आधारित फिल्म

अनाउंसमेंट वीडियो में तापसी को कहते हुए सुना जा सकता है- 'कहते हैं मां कि दुआ हमेशा साथ चलती है लेकिन जब बात उसके बच्चे पर आती है तो काली भी वही बनती है'. इससे पता चलता है कि फिल्म मां और बच्चे के गहरे प्यार और रिश्ते के बारे में हैं. लेकिन चूंकि यह एक एक्शन थ्रिलर है तो फिलहाल अंदाजा लगाना मुश्किल है कि फिल्म में ट्विस्ट कैसा होगा. इस फिल्म को देवाशीष मखीजा डायरेक्ट करेंगे जिन्होंने मनोज बाजपेयी की भोंसले और जोरम भी बनाई है.

फिल्म के बारे में बात करते हुए कनिका ने कहा- बाघिन के बच्चे के साथ खिलवाड़ मत करो, क्योंकि वह तुम्हें नष्ट कर देगी! तापसी और मैं पहली बार एक रॉ-एक्शन थ्रिलर के लिए एक साथ आ रहे हैं! और हम बदले इस शक्तिशाली कहानी को लाने के लिए एक्साइटेड हैं.

यह भी पढ़ें:

  • 'फिर आई हसीन दिलरुबा' की रिलीज से पहले तापसी ने दिया पार्ट 3 पर हिंट!, बोलीं- बार बार.... - Haseen Dillruba 3

ABOUT THE AUTHOR

...view details