मुंबई :शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' की एक्ट्रेस तापसी पन्नू को लेकर हाल ही में खबर आई थी कि एक्ट्रेस ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड मैथियास बोए से गुपचुप शादी रचा ली है. एक्ट्रेस की शादी का खुलासा उनके होली सेलिब्रेशन की तस्वीरों से हुआ था. होली सेलिब्रेशन की तस्वीरों में एक्ट्रेस की मांग सिंदूर से भरी हुई थी. इसके बाद से लोगों का शक यकीन में बदलने लगा. लेकिन अभी तक एक्ट्रेस ने अपनी कथित शादी पर किसी भी तरह का रिएक्शन नहीं दिया है. ऐसे में एक्ट्रेस के खुलासे से पहले सोशल मीडिया पर उनकी शादी का वीडियो लीक हो गया है.
एक्ट्रेस की शादी का वीडियो लीक
अब एक्ट्रेस की शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर लीक हो गया है. रैडिट पर वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक्ट्रेस लाल रंग के शादी के जोड़े में पलकों की छांव में नाचतीं-नाचतीं स्टेज पर जा रही हैं. स्टेज पर जाने के बाद दोनों ने एक दूजे को जयमाला पहनाईं. वहीं, जयमाला के बाद एक्ट्रेस ने स्टेज पर सीटी बजाई और फिर डांस किया. इसके बाद एक्ट्रेस अपने पति मैथियास जोकि क्रीम रंग की शेरवानी में दिख रहे हैं, के साथ चल दीं.
फैंस को शादी की तस्वीरों का इंतजार