मुंबई: टीम इंडिया के सबसे बड़े चीयरलीडर अमिताभ बच्चन एक बार फिर भारतीय टीम का उत्साह बढ़ाया है. मेगास्टार ने रोहित शर्मा और उन 15 खिलाड़ियों के लिए पैशनेट मैसेज जारी किया है, जो इस साल आईसीसी मेंन टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुना गया है. लेटेस्ट वीडियो में बिग बी एक बार फिर कल्कि 2898 ए़डी के किरदार में नजर आ रहे हैं. साथ ही वे अपने दमदार आवाज में भारतीय टीम का उत्साह बढ़ा रहे हैं.
कल्कि 2898 एडी के मेकर्स और स्टार स्पोर्ट ने मिलकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए एक लेटेस्ट वीडियो जारी किया है. वीडियो में अमिताभ बच्चन अश्वत्थामा के किरदार में दिख रहे हैं. वीडियो की शुरुआत फिल्म के 'अश्वत्थामा' के लुक से होता है. वीडियो में 'अश्वत्थामा' को एक दमदार कविता कहते हुए सुना जा सकता है. कविता कुछ इस तरह है- 'युद्ध तो हर दिन होता है, पर महायुद्ध सबसे कड़ी परीक्षा लेता है, यहां पल-पल पारा चढ़ता है, रग-रग में खून खौलता है, हार जिसके गले मिले, वो हीर भी सिर उठाकर चलता है. '