नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में ठंड की तीव्रता बढ़ रही है. मंगलवार को विभिन्न क्षेत्रों में घना कोहरा छाया रहा, जिसके कारण दृश्यता में कमी आई है. वाहन चालकों को इससे काफी समस्याएं हो रही हैं. मंगलवार की सुबह दिल्ली का न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया.
शीतलहर के चलते तापमान में और गिरावट आने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को दिल्ली में शीतलहर के कारण न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस के नीचे पहुंच सकता है, जबकि अधिकतम तापमान 22 डिग्री तक किया जा सकता है. दिन के समय धूप निकलने की उम्मीद है, लेकिन शीतलहर के चलते ठंड का प्रभाव बना रहेगा.
#WATCH राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बढ़ती ठंड से बचने के लिए बेघर लोग रैन बसेरा में रह रहे हैं।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 16, 2024
(वीडियो लोधी रोड स्थित रैन बसेरा से है) pic.twitter.com/ZqzPw7wqR3
मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, मंगलवार (17 दिसंबर) से घने कोहरे का सामना दिल्ली और पूरे एनसीआर के निवासियों को करना पड़ सकता है. इसके बाद, न्यूनतम और अधिकतम तापमान में कमी आने की संभावना है. इसके साथ ही, कोल्ड वेव के कारण न्यूनतम तापमान 4 डिग्री से नीचे जा सकता है, और अधिकतम तापमान भी 22 डिग्री तक पहुंच सकता है.
दिल्ली में वायु प्रदूषण: मौसम के साथ-साथ दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर भी चिंता का विषय बना हुआ है. केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, मंगलवार की सुबह दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 431 अंक के स्तर पर था, जो गंभीर श्रेणी में आता है.
#WATCH | Delhi: GRAP stage IV measures came into effect in the entire NCR with immediate effect last night after a deterioration in air quality.
— ANI (@ANI) December 17, 2024
Visuals from Lodhi Road this morning. As per CPCB, their quality in the area is in 'Very Poor' category. Minimum temperature here is… pic.twitter.com/ZdhmOHpTds
विभिन्न क्षेत्रों का AQI: दिल्ली NCR के अलग-अलग शहरों में प्रदूषण की स्थिति भी चिंता का विषय बनी हुई है. फरीदाबाद में AQI 256, गुरुग्राम में 356, ग्रेटर नोएडा में 398, गाजियाबाद में 380 और नोएडा में 382 अंक तक पहुंच गया है.
यह भी पढ़ें- दिल्ली-NCR में GRAP-IV लागू, 5वीं तक के स्कूलों को लेकर नया अपडेट जानिए
यह भी पढ़ें- दिल्ली में पारा 4.1 डिग्री, शीतलहर की वजह से गौतम बुद्ध नगर के स्कूलों का बदला समय