दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH: दुल्हन की तरह सज-धज कर सुष्मिता सेन ने रोहित वर्मा के शो में किया रैंप वॉक, दिया ये बड़ा सोशल मैसेज - Sushmita Sen - SUSHMITA SEN

Sushmita Sen Ramp Walk: बॉम्बे फैशन वीक में बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने डिजाइनर रोहित वर्मा की कलेक्‍शन को रैंप पर उतारा. गोल्‍डन कलर के लहंगे में रनवे पर चलते हुए सुष्मिता बेहद खूबसूरत लग रही थीं.

Sushmita Sen
सुष्मिता सेन (INSTAGRAM)

By IANS

Published : May 5, 2024, 10:50 PM IST

मुंबई:1994 में मिस यूनिवर्स बनीं सुष्मिता सेन आज भी अपनी मौजूदगी से किसी भी फैशन शो में चार चांद लगा देती हैं. हाल ही में उन्होंनेबॉम्बे फैशन वीक में डिजाइनर रोहित वर्मा की कलेक्‍शन को रैंप पर उतारा. गोल्‍डन कलर के लहंगे में रनवे पर चलते हुए सुष्मिता बेहद खूबसूरत लग रही थीं. इस रैंप वॉक के साथ ही उन्होंने सोसाइटी एक बहुत बड़ा मैसेज भी दिया.

दुल्हन की तरह सजीं सुष्मिता

एक्ट्रेस ने अपने लुक को कलीरों और फूलों से पूरा किया, साथ ही उन्होंने बड़े करीने से बंधे जूड़े को भी सजा रखा था. डिजाइनर रोहित वर्मा के लिए के लिए दूसरी बार शो स्टॉपर रहीं सुष्मिता ने कहा, 'रोहित वर्मा के लिए यह मेरी दूसरी वॉक है, जो खुद को शी कहलाना पसंद करते हैं. उन्‍होंने कहा, 'आज के समय में दुनिया में सभी जेंडर्स की समानता की बहुत जरूरत है. इसलिए मैं सौभाग्यशाली महसूस करती हूं कि उन्होंने न केवल मुझे तैयार किया, बल्कि मेरे मन को भी तैयार किया और मुझे एकता और अच्छाई का जश्‍न मनाने का मौका दिया.

(null)

दिया ये सोशल मैसेज

वहीं रोहित वर्मा ने शेयर किया कि उनका पूरा कलेक्‍शन प्यार का जश्‍न मनाने के इर्द-गिर्द घूमता है. उन्‍होंने कहा, 'प्यार कोई जेंडर नहीं जानता और सुष्मिता के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं. वह मेरे लिए एक खूबसूरत सोल, बहन, दोस्त और मां हैं. यह शो रोहित वर्मा के बारे में नहीं है, यह मानवता और लैंगिक समानता के बारे में है. हम जेंडर इक्वेलिटी का जश्न मना रहे हैं. वर्मा ने कहा : 'हर तरह की सेक्सुएलिटी को स्वीकार किया जाना चाहिए'.

रैंप पर इतनी सहजता से चलने के बारे में बात करते हुए सुष्मिता ने कहा, 'मुझे लोग पसंद हैं और जब आपके पास मेरी तरह भाग्य हो, जहां लोग आपसे बहुत प्यार करते हों. जब मैं लाइव (रनवे पर) आती हूं तो वह एहसास कुछ और ही होता है. उस वक्त आपको डर या घबराहट महसूस नहीं होती. बस आप एंजॉय करते हो'.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details