बिहार

bihar

ETV Bharat / entertainment

सुपरस्टार रितेश पांडेय का न्यू भोजपुरी सॉन्ग 'बुलेट चलावे सिखा दीं' हुआ रिलीज, COOL लुक में नजर आए एक्टर - Bhojpuri Song - BHOJPURI SONG

Bullet Chalawe Shikha Di: भोजपुरी सुपरस्टार रितेश पांडेय अपने धमाकेदार गानों से तहलका मचाते रहते हैं. इसी कड़ी में सिंगर ने अपना लेटेस्ट सॉन्ग 'बुलेट चलावे सिखा दीं' रिलीज कर दिया है. यहां देखें वीडियो.

Bullet Chalawe Shikha Di
बुलेट चलावे सिखा दीं (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 11, 2024, 12:29 PM IST

पटना:भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार रितेश पांडेय का न्यू सॉन्ग 'बुलेट चलावे सिखा दीं' ने रिलीज होने के साथ ही धमाल मचा दिया है. यह गाना सोशल मीडिया और म्यूजिक चार्ट्स पर तहलका मचा रहा है. जीजा-साली के बीच के संवाद पर आधारित इस गाने को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. रितेश पांडेय अपने दमदार आवाज और अनोखे अंदाज के लिए जाने जाते हैं, इस गाने में एक बार फिर से वो दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रहे.

नया भोजपुरी गाना (ETV Bharat)

थिरकने पर हो जाएंगे मजबूर: रिद्धि म्यूजिक वर्ल्ड से रिलीज 'बुलेट चलावे सिखा दीं' गाने पर काफी व्यूज आ रहे हैं. वहीं यह गाना तेजी से वायरल हो रहा है. गाने में रितेश पांडेय की एनर्जी और आकर्षक बीट्स ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया है. उनके साथ रानी ने भी कमाल का डांस किया है. इस गाने के लिरिक्स बहुत ही मजेदार और झूमने पर मजबूर करने वाले हैं.

बुलेट चलावे सिखा दीं ने मचाया धमाल (ETV Bharat)

गाने में है भरपूर एनर्जी: रितेश पांडेय ने गाने की सफलता पर कहा, 'मैं अपने फैंस का तहे दिल से शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. उनकी प्रतिक्रिया और प्यार मेरे लिए बहुत मायने रखती है.' गाने के संगीतकार आशीष वर्मा और गीतकार रितेश पांडेय व आशीष वर्मा ने भी गाने की सफलता पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि रितेश पांडेय जैसे सुपरस्टार के साथ काम करना हमेशा ही एक शानदार अनुभव होता है. उनकी एनर्जी और डेडिकेशन से गाने में एक अलग ही जान आ जाती है.

रितेश पांडेय का कूल लुक (ETV Bharat)

कूल लुक में नजर आए रितेश: बुलेट चलावे सिखा दीं गाना अब हर पार्टी और इवेंट की शान बन चुका है. दर्शक इसे बार-बार सुन रहे हैं और इसकी धुन पर झूम रहे हैं. रितेश पांडेय का यह गाना निश्चित रूप से इस साल का सबसे बड़ा हिट साबित हो रहा है. वहीं सॉन्ग में रितेश का लुक भी कमाल का है. समर सीजन के हिसाब से वो काफी कूल लग रहे हैं.

रितेश पांडेय का लेटेस्ट सॉन्ग (ETV Bharat)

पढ़ें-भोजपुरी स्टार रितेश पांडे की फिल्म 'आसरा' का न्यू सॉन्ग 'बलमुआ हो तोहरे से प्यार हो गईल' रिलीज, सपना चौहान के साथ रोमांटिक हुए एक्टर

ABOUT THE AUTHOR

...view details