दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

इस कॉलेज में होना सनी लियोनी का डांस शो, वाइस चांसलर ने कर दिया स्टूडेंट्स का प्रोग्राम कैंसिल - Sunny Leone - SUNNY LEONE

Sunny Leone : सनी लियोनी का एक कॉलेज में डांस शो होना था, और वहां के वाइस चांसलर ने इसे रद्द कर कॉलेज यूनियन के लोगों को फटकार लगाई है.

Sunny Leone
सनी लियोनी (IMAGE - IANS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 13, 2024, 11:47 AM IST

मुंबई :बॉलीवुड की 'बेबी डॉल' सनी लियोनी को लेकर चौंकाने वाला मामला सामने आया है. सनी लियोनी का केरल की एक यूनिवर्सिटी में शो होना था. मगर यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ. मोहनन कुन्नुमल ने कार्योवत्तोम कैंपस स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग में इसकी अनुमति नहीं दी है. बता दें, सनी लियोनी का यहां 5 जुलाई को शो होने जा रहा है.

इधर, कॉलेज प्रशासन ने बिना अनुमति के प्रोग्राम तय करने के चलते कॉलेज यूनियन को लताड़ लगाई है. गौरतलब है कि इस कॉलेज के परिसर में डीजे नाइट का पूरी इंतजाम है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, कोचीन साइंस और प्रौद्योगिकी यूनिवर्सिटी में आयोजित एक प्रोग्राम में भगदड़ के बाद ऐसे किसी भी प्रोग्राम को करने पर प्रतिंबध लगा दिया गया है. इस घटना में 4 लोग की जान गई थी और 50 घायल हुए थे.

वहीं, कॉलेज के वीसी ने अपने आदेश में कहा है कि कॉलेज कैंपस और इसके बाहर यूनियन के नाम पर ऐसे किसी भी प्रोग्राम को अनुमति नहीं दी जाएगी. बता दें, सनी लियोनी का साउथ फिल्म इंडस्ट्री में अच्छा रुतबा है और इसलिए एक्ट्रेस के फैंस की साउथ में भी कमी नहीं है. वहीं, सनी को पिछली बार साउथ फिल्म 'मृदु भावे ध्रुदा क्रुथ्ये' में देखा गया था.

इधर, सनी अपने न्यू सॉन्ग पेटा रैप की तैयारी कर रही हैं. इसमें वह इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर कोरियोग्राफर और एक्टर प्रभुदेवा के साथ नजर आएंगी. सनी इस गाने की प्रैक्टिस के वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार शेयर कर रही हैं.

ये भी पढ़ें : वेडिंग एनिवर्सरी पर सनी लियोनी ने हसबैंड डेनियल पर लुटाया प्यार, थ्रोबैक तस्वीर शेयर कर बताए ये सीक्रेट - Sunny leone Daniel Weber


ABOUT THE AUTHOR

...view details