दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

सनी लियोनी ने दूसरी बार रचाई शादी, जानें किससे और कहां? - SUNNY LEONE GOT MERRIED WITH DANIEL

एक्ट्रेस सनी लियोनी ने 13 साल बाद फिर से शादी रचाई है उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

Sunny Leone
सनी लियोनी (ANI)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Nov 4, 2024, 7:50 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड में बेबी डॉल के नाम से पहचानी जाने वाली एक्ट्रेस सनी लियोनी ने हाल ही में 13 साल बाद दोबारा शादी कर ली है. जी हां सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें वायरल हैं वहीं उन्होंने खुद भी सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तस्वीरें अपलोड की हैं आइए जानते हैं सनी ने दूसरी शादी किससे और कहां रचाई.

सनी लियोनी ने किससे की दूसरी शादी

अपने बोल्ड और ब्यूटिफुल अंदाज से लाखों दिलों को जीतने वाली सनी लियोनी ने किसी और से नहीं बल्कि अपने ही पति डेनियल वेबर से दूसरी बार शादी रचाई. जीहां आपने सही पढ़ा सनी ने सोशल मीडिया पर दो तस्वीरें शेयर कीं जिनके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा, 'पहली बार हमने भगवान, फैमिली और दोस्तों के सामने शादी की थी और अब इस बार सिर्फ हम पांच ही है. तुम अभी भी मेरी जिंदगी के प्यार हो और हमेशा रहोगे डेनियल वेबर'.

यहां की सनी और वेबर ने शादी

सनी ने जो तस्वीरें शेयर कीं उनके उनके जुड़वां बेटे नोआ और अशर व उनकी बेटी निशा नजर आ रहे हैं. सनी और वेबर ने अपने बच्चों के सामने फिर से साथ जीने मरने की कसमें खाईं. रिपोर्ट्स के मुताबिक सनी ने 31 अक्टूबर को मालदीव्स में शादी की, उन्होंने क्रिश्चियन रीति-रिवाजों से शादी की हैं. इस मौके पर सनी ने व्हाईट थाई-स्लिट गाउन पहना वहीं डेनियल वेबर ने उनके साथ व्हाईट शर्ट-पैंट में मैचिंग की. शेयर की गई तस्वीरें काफी रोमांटिक और खूबसूरत हैं जिन पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं.

एक्टर और मॉडल सनी लियोन और डेनियल वेबर ने अप्रैल में अपनी मैरिज लाइफ के 13 साल पूरे किए. इस मौके पर सनी ने हसबैंड के साथ थ्रोबैक तस्वीर शेयर कर खूब प्यार लुटाया. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने सिख रीति-रिवाज से हुई शादी की तस्वीर शेयर की. तस्वीर में, सनी एक दुल्हन के रूप में रेड पंजाबी सूट में चमक रही है वहीं डेनियल भी ट्रेडिशनल शेरवानी में काफी हैंडसम दिख रहे हैं.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details