मुंबई :सनी देओल 'गदर 2' की मेगा सक्सेस के बाद अपनी नई फिल्मों की तैयारियों में जुटे हुए हैं. आज 19 अक्टूबर को सनी देओल का बर्थडे 67वां बर्थडे है. सनी देओल ने बर्थडे के मौके पर अपने फैंस को अपनी नई फिल्म का तोहफा दिया है. सनी देओल की नई फिल्म साउथ सिनेमा से हैं. या फिर यह कहें कि सनी देओल ने साउथ सिनेमा में डेब्यू कर लिया है. सनी देओल ने अपने जन्मदिन से एक दिन पहले ही अपनी साउथ डेब्यू फिल्म के बारे में जानकारी दी थी. अब सनी देओल की इस साउथ डेब्यू फिल्म से उसका टाइटल और फर्स्ट लुक सामने आ चुका है. सनी देओल की साउथ डेब्यू फिल्म का नाम 'जाट' है.
हैंडपंप के बाद पंखा उखाड़ लाया 'तारा सिंह'
फिल्म 'जाट' के मेकर्स ने आज सनी देओल का धांसू फर्स्ट लुके शेयर किया है, जिसमें वह हाथ में एक बड़ा सेलिंग फैन लिए दिख रहे हैं. सनी के चेहरे पर उनका शानदार गुस्सेवाला रौब दिख रहा है. फिल्म जाट से सनी का फर्स्ट लुक शेयर कर मेकर्स ने लिखा है, मास एक्शन के लिए नेशनल परमिट मैन पेश है, सनी देओल जाट, हैप्पी बर्थडे एक्शन सुपरस्टार, मास फीस्ट लॉडिंग.' फिल्म कब रिलीज होगी इसकी जानकारी अभी तक नहीं सामने आई है.
बॉक्स ऑफिस पर होगा धमाका
हाल ही में सनी देओल ने अपनी साउथ डेब्यू फिल्म से एक पोस्टर शेयर किया था, जिसमें वह कंधे पर बैग टांगे दिख रहे थे. इस पोस्टर पर लिखा था, सनी देओल के बर्थडे पर फिल्म का टाइटल और फर्स्ट लुक सामने आएगा. अब सनी के फैंस को इसका बेसब्री से इंतजार था, जो उनके एक्टर के बर्थडे पर खत्म हो गया. SDGM का नाम अब सबके सामने है. बता दें, इस फिल्म का एलान बीती 20 जून को हुआ था.