दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

बॉक्स ऑफिस पर होगा डबल धमाका, 'पुष्पा 2' संग 12,500 स्क्रीन पर रिलीज होगा सनी देओल की फिल्म 'जाट' का टीजर

पुष्पा 2 के मेकर्स ने सनी देओल संग फिल्म जाट बना रहे हैं, जिसका टीजर फिल्म पुष्पा 2 के इंटरवल में रिलीज होगा.

Sunny Deol
बॉक्स ऑफिस (Movie Poster)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : 16 hours ago

हैदराबाद : अल्लू अर्जुन की मोस्ट अवेटेड फिल्म पुष्पा 2 द रूल की रिलीज की तैयारियां शुरू हो गई हैं. पुष्पा 2 द रूल ने एडवांस बुकिंग में झंडे गाड़ 100 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. पुष्पा 2 द रूल कल 5 दिसंबर को वर्ल्डवाइड रिलीज होने जा रही है. वहीं, पुष्पा 2 द रूल के मेकर्स ने अल्लू अर्जुन के फैंस को डबल ट्रीट देने का प्लान बनाया है. पुष्पा 2 के मेकर्स ने सनी देओल संग फिल्म जाट बना रहे हैं, जिसका टीजर फिल्म पुष्पा 2 के इंटरवल में रिलीज होने जा रहा है. सनी देओल और पुष्पा 2 के मेकर्स ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया पेज पर इसकी जानकारी दी है. साथ ही फिल्म जाट से सनी देओल का धांसू पोस्टर सामने आया है.

पुष्पा 2 संग रिलीज होगा जाट का टीजर

बता दें, सनी देओल ने अपने फैंस संग इस गुडन्यूज को शेयर कर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा है, जाट का ग्रैंडेस्ट लॉन्च, वर्ल्डवाइड 12,500 से ज्यादा स्क्रीन पर जाट का टीजर रिलीज होने जा रहा है, तो बिग स्क्रीन पर इस मास एक्शन फिल्म की झलक को एन्जॉय करना'. वहीं, पोस्टर में सनी देओल को जीप खींचते हुए देखा जा रहा है. इससे पहले जाट के पोस्टर में सनी देओल के हाथ में एक विशाल पंखा था. अब सिनेमाघरों में पुष्पा 2 और जाट एक साथ धमाका करने जा रही है.

'जाट' के बारे में

फिल्म 'जाट' का निर्देशन गोपीचंद मलिनेनी कर रहे हैं. यह एक मास एक्शन फिल्म है, जिसे अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म पुष्पा के मेकर्स मैत्री मूवीज बना रहे हैं. फिल्म में सनी देओल का मास एक्शन अवतार देखने को मिलेगा, जो तक बॉलीवुड में भी देखने को नहीं मिला है. बता दें, जाट सनी देओल की टॉलीवुड डेब्यू फिल्म है. सनी को यह मौका उनकी पिछली ब्लॉकबस्टर फिल्म गदर 2 की सक्सेस के बाद मिला है.

ये भी पढे़ं :

1000 करोड़ी क्लब में एंट्री करने वाली 8वीं फिल्म बनेगी 'पुष्पा 2'?, क्या अल्लू अर्जुन 20 साल के करियर में रच पाएंगे ये इतिहास?

अल्लू अर्जुन का दिव्यांग फैंस को बड़ा तोहफा, 'पुष्पा 2' दिखाने के लिए किया खास इंतजाम

'पुष्पा 2' की रिलीज का इंतजार कर रहे 'कल्कि 2898 एडी' के डायरेक्टर, बोले- 'पूरी दुनिया में परचम..'

ABOUT THE AUTHOR

...view details