मुंबई :फिल्म गदर 2 (2023) से बॉलीवुड में कमबैक करने वाले स्टार सनी देओल को लेकर चौंकाने वाला मामला सामने आया है. सनी देओल पर फिल्म निर्माता और डायरेक्टर सौरव गुप्ता ने धोखाधड़ी, जबरन वसूल और जालसाजी का आरोप मढ़ा है. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए निर्माता ने इस बात का खुलासा किया है. फिल्म निर्माता का दावा है कि सनी ने उनसे एडवांस पैसे लिए और अभी तक उनकी फिल्म शुरू नहीं की है.
क्या है सनी देओल पर आरोप?
फिल्म निर्माता ने पूरा वाकया बताते हुए कहा, सनी और मेरे बीच साल 2016 में एक डील साइन हुई थी, इसके लिए सनी को मैने एक करोड़ रुपये एंडवांस दिए थे, लेकिन मेरी फिल्म करने के बजाय उन्होंने साल 2017 में अपने भाई बॉबी के साथ फिल्म पोस्टर बॉयज की, जो श्रेयस तलपड़े ने डायरेक्ट की थी, सनी ने लगातार मुझसे पैसे मांगे और मैं उन्हें अभी तक 2.55 करोड़ रुपये दे चुका हूं'.
निर्माता के मुताबिक, सनी ने साल 2023 में उनकी कंपनी के साथ एक फर्जी डील की थी, लेकिन जब मैंने यह डील पढ़ी तो उसमें वो पेज गायब था, जिसमें हमने रकम 4 करोड़ से बढ़ाकर 8 करोड़ की थी और उसमें लाभ 2 करोड़ का था. हालांकि इन आरोपों पर अभी तक सनी देओल का रिएक्शन नहीं आया है.