बॉलीवुड में छाई 'स्त्री 2', सबसे बड़े प्रोडक्शन हाउस ने भी दी राजकुमार-श्रद्धा समेत फिल्म की पूरी टीम को बधाई - YRF Congrats Stree 2 - YRF CONGRATS STREE 2
YRF Congratulate Stree 2 Team: बॉलीवुड के बड़े प्रोडक्शन हाउस में से एक यशराज फिल्म्स ने स्त्री 2 की पूरी टीम और कलाकारों को बॉक्स ऑफिस पर शानदार सफलता के लिए बधाई दी है.
मुंबई: श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना स्टारर स्त्री 2 ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी है और सिने लवर्स के दिलों पर भी कब्जा कर लिया है. फिल्म की इस शानदार सफलता के लिए पूरी फिल्म इंडस्ट्री से मेकर्स और कलाकारों को बघाईयां मिल रही हैं. हाल ही में इंडस्ट्री के बड़े प्रोडक्शन हाउस में से एक यशराज फिल्म्स ने भी स्त्री 2 की सफलता की तारीफ की है. यशराज बैनर ने इसे बॉक्स ऑफिस पर बहुत बड़ी सफलता बताया और कहा कि इंडस्ट्री इससे ज्यादा खुश नहीं हो सकती.
YRF ने की स्त्री 2 की तारीफ
वाईआरएफ ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- दिनेश विजान, मैडॉक फिल्म्स, जियो स्टूडियोज और स्त्री 2 की पूरी कास्ट और टीम को बॉक्स ऑफिस पर शानदार सफलता के लिए हार्दिक बधाई. आपने हम सभी को प्रयास करने के लिए एक नया माइलस्टोन तैयार कर दिया है. पिछले दो साल हिंदी फिल्मों के लिए काफी अच्छे रहे हैं और इंडस्ट्री इससे ज्यादा खुश नहीं हो सकती.
ब्लॉकबस्टर बनी 'स्त्री 2'
महज 50 करोड़ रुपये के बजट में बनी फिल्म स्त्री 2 ने भारी भरकम बजट वाली फिल्में जवान, पठान, एनिमल, गदर 2, केजीएफ 2 और बाहुबली 2 को बॉक्स ऑफिस पर पछाड़ इतिहास रच दिया है. स्त्री 2 इंडियन सिनेमा की घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. इसने शाहरुख खान की जवान को भी कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है. जवान ने भारत में सभी भाषाओं में 640.25 करोड़ रुपये कारोबार किया था और हिंदी भाषा में 582.31 करोड़ रुपये कमाए थे. जवान का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1160 करोड़ रुपये का है. स्त्री 2 ने अब जवान के लाइफटाइम कलेक्शन 583 करोड़ रुपये को बीट कर 583.30 करोड़ रुपये कमा लिए हैं.
अमर कौशिक द्वारा निर्देशित स्त्री 2 में श्रद्धा कपूर, पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी अहम रोल में हैं. वहीं तमन्ना भाटिया और वरुण धवन ने इसमें स्पेशल कैमियो रोल प्ले किया है. यह फिल्म दिनेश विजान की हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स का हिस्सा है, जिसमें स्त्री, भेड़िया (2022), मुंज्या और आगामी भेड़िया 2 शामिल हैं.