दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

बॉक्स ऑफिस पर चली 'स्त्री 2' की आंधी, श्रद्धा-राजकुमार की फिल्म ने सिर्फ दो दिन में छुआ 100 करोड़ का आंकड़ा - Stree 2 Box Office Collection Day 2 - STREE 2 BOX OFFICE COLLECTION DAY 2

Stree 2 Collection: श्रद्धा कपूर-राजकुमार राव स्टारर स्त्री 2 स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज हुई. इंडियन सिनेमा की बिगेस्ट ओपनर बनने के बाद फिल्म ने एक और कारनामा कर दिखाया है. स्त्री 2 ने केवल दो दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. आइए जानते हैं कितनी है फिल्म की दूसरे दिन की कमाई.

Stree 2 Box Office Collection
स्त्री 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Film Poster)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Aug 17, 2024, 9:07 AM IST

Updated : Aug 17, 2024, 9:17 AM IST

मुंबई:श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, अपारशक्ति खुराना, अभिषेक बनर्जी और पंकज त्रिपाठी जैसे शानदार कलाकारों से सजी हॉरर-कॉमेडी फिल्म स्त्री 2 ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. फिल्म ने अपने पहले दिन भारत में 60.3 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की, जिससे इसका कुल कलेक्शन 76.5 करोड़ रुपये रहा. इस कलेक्शन के साथ ही फिल्म इंडियन सिनेमा की बिगेस्ट ओपनर बन गई और शाहरुख की जवान-पठान, सनी की गदर को भी पीछे छोड़ दिया. अपने दूसरे दिन फिल्म ने अपने टोटल 30 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है जिसके साथ ही फिल्म ने सिर्फ दो दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.

100 करोड़ क्लब में शामिल हुई फिल्म

स्त्री 2 की सफलता वाकई काबिले तारीफ है क्योंकि इसे बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार की खेल खेल में और जॉन अब्राहम की फिल्म वेदा से टक्कर मिली. लेकिन इसके बावजूद फिल्म ने शानदार प्रदर्शन किया है. फिल्म मेकर्स ने अपने प्रोडक्शन के ऑफिशियल पेज मैडॉक फिल्म्स पर फिल्म की पहले दिन की कमाई का आंकड़ा शेयर किया है जो 76.5 करोड़ रहा. वहीं स्त्री 2 अपने दूसरे दिन 30 करोड़ के लगभग कमाए जिसको मिलाकर फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. सैकनिल्क के अनुसार फिल्म ने पेड प्रीव्यू में 8 करोड़ के कलेक्शन किया जो इस टोटल कलेक्शन में शामिल है. स्त्री 2 की एडवांस बुकिंग भी शानदार रही, पहले दिन राष्ट्रीय मल्टीप्लेक्स में 3,92,000 टिकटें बिकीं, जो बॉलीवुड की कुछ सबसे बड़ी रिलीज़ से भी ज्यादा है. स्त्री 2 की टोटल एडवांस बुकिंग 25.63 करोड़ की हुई थी.

फिल्म में हैं सरप्राइज कैमियो

अमर कौशिक द्वारा निर्देशित स्त्री 2 में राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर ने अपनी भूमिकाएं दोहराई हैं साथ ही फिल्म में सरकटे के आंतक को दिखाया गया है. जिससे बचने के लिए चंदेरी के लोग फिर से स्त्री को याद करते हैं. फिल्म में कई सरप्राइज कैमियो भी हैं जिसमें वरुण धवन, अक्षय कुमार और तमन्ना भाटिया शामिल हैं. श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, अपारशक्ति खुराना, अभिषेक बनर्जी और पंकज त्रिपाठी जैसे कलाकार फिल्म में खास रोल में हैं.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Aug 17, 2024, 9:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details