हैदराबाद :ऑस्कर विनिंग फिल्म 'आरआरआर' के डायरेक्टर एस.एस राजामौली अपनी इस फिल्म की सफलता का जश्न इसकी रिलीज के दो साल बाद भी मना रहे हैं. फिल्म 25 मार्च 2022 को रिलीज हुई थी. राम चरण और जूनियर एनटीआर स्टारर इस एपिक ड्रामा फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 1200 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार किया था. अब राजामौली अपनी इस सक्सेस फिल्म 'आरआरआर' का मजा जापान में उठा रहे हैं.
गौरतलब है कि हाल ही में जापान में 'आरआरआर' की स्क्रीनिंग हुई. राजामौली अपनी पत्नी, बेटे और पूरी टीम के साथ 'आरआरआर' के स्क्रीनिंग इवेंट में शामिल हुए थे. राजामौली ने आरआरआर की स्क्रीनिंग से अपने स्पेशल मोमेंट फैंस संग साझा किये थे.
आज 21 मार्च को उन्होंने जापानी फिल्ममेकर के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर के साथ उन्होंने इस बात का हिंट दिया है कि वह अब जापानी फिल्म इंडस्ट्री में अपना दमखम दिखाएंगे.
एनिमेशन फिल्मों में हाथ आजमाएंगे राजामौली?