हैदराबाद :इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 42वें मुकाबले में बीते शुक्रवार शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स को पंजाब किंग्स से हार का सामना करना पड़ा. यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन में हुआ था. यहां शाहरुख खान अपनी मैनेजर पूजा ददलानी और बेटे अबराम खान संग अपनी टीम को चीयर करने पहुंचे थे. पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने पंजाब को 262 रनों का विराट लक्ष्य दिया था. वहीं, पंजाब ने 20 ओवर खत्म होने से पहले ही जीत अपने नाम दर्ज कर ली. इधर, स्टेडियम में अपनी टीम को हारता देख शाहरुख खान के चेहरे पर मायूसी छा गई. यह दूसरी बार है जब केकेआर बड़ा टारगेट देने के बाद भी अपनी गेंदबाजी से दमखम दिखाने में पीछे रह गई. वहीं, शाहरुख की सोशल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं.
वहीं, केकेआर को डेथ ओवरों में धोने वाले पंजाब टीम के हिटर शशांक सिंह ने शाहरुख खान का सिग्नेचर पोज दिया है. पहले बात करें शाहरुख खान के दुख की तो शाहरुख खान को दूसरी बार यह बड़ा झटका लगा है. शाहरुख को यकीन था कि इस बार उनकी टीम विरोधी टीम को विजय लक्ष्य तक नहीं पहुंचने देगी, लेकिन पंजाबी की टीम फॉर्म आई और केकेआर के एक-एक गेंदबाज को जमकर कूटा.