दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH: दिवंगत फोटोग्राफर प्रदीप बांदेकर के प्रेयर मीट में शामिल हुए SRK, आमिर खान, विक्की समेत ये सेलेब्स - SRK Aamir Khan in Prayer Meet - SRK AAMIR KHAN IN PRAYER MEET

SRK Aamir Khan in Prayer Meet: मुंबई में दिवंगत फोटोग्राफर प्रदीप बांदेकर का आज, प्रेयर मीट का आयोजन किया गया. बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान, आमिर खान, विक्की कौशल समेत कई हस्तियां प्रेयर मीट में शामिल हुईं.

SRK Aamir Khan Vicky kaushal
शाहरुख खान, आमिर खान, विक्की कौशल (ANI)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Aug 23, 2024, 7:10 PM IST

मुंबई: दिग्गज फोटोग्राफर प्रदीप बांदेकर का 11 अगस्त को निधन हो गया. शाहरुख खान, आमिर खान, विक्की कौशल और अन्य कलाकार उनकी प्रार्थना सभा में शामिल हुए. दिग्गज फोटो जर्नलिस्ट प्रदीप बांदेकर के बाहर जाते वक्स बी-टाउन सेलेब्स को कैमरे में कैद किया गया.

23 अगस्त को मुंबई में दिग्गज फोटोग्राफर प्रदीप बांदेकर के घर पर उनका प्रेयर मीट आयोजित किया गया. इस मौके पर बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान अपनी मैनेजर पूजा ददलानी के साथ उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे. प्रेयर मीट के बाद सुपरस्टार को घर के बाहर अपनी कार की ओर जाते वक्स कैमरे में कैद किया गया.

फोटोग्राफर के घर से बाहर निकलते वक्त किंग खान विक्की कौशल के पिता और एक्शन डायरेक्टर शाम कौशल दोनों ने एक-दूसरे को गले लगाकर सम्मान दिया.

कार के पास पहुंचने से पहले किंग खान जैकी श्रॉफ से मिले. सुपरस्टार ने दिग्गस को गले लगाया और उनके हाथों को चुमा. दोनों स्टार ने एक दूसरे का हालचाल लिया. इसके बाद किंग खान अपने कार की ओर चले गए.

प्रेयर मीट में पीके स्टार आमिर खान को भी देखा गया. सुपरस्टार ने ग्रे कलर का कुर्ता और ब्लैक पैजामा पहन रखा था. प्रीयर मीट के बाद दोनों सितारों को एक साथ घर से बाहर निकलते हुए देखा गया. दोनों को बात करते देखा गया. इस बीच दोनों सितारों ने लिटिल फैंस के साथ फोटो क्लिक कराते हुए देखा गया.

विक्की कौशल, अनिल कपूर समेत ये सेलेब्स हुए स्पॉट
पैपराजी ने 'छावा' एक्टर विक्की कौशल को उनके पिता और एक्शन डायरेक्टर शाम कौशल के साथ कैमरे में कैद किया. पिता-बेटे ने पैप्स को हाथ जोड़ते हुए पोज दिए. पूनम ढिल्लो, अनिल कपूर , विद्या बालन जैसे कई मशहूर हस्तियां दिवंगत फोटोग्राफर के प्रेयर मीट में पहुंचे थें.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details