मुंबई : इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में इस बार 10 टीमों के बीच घमासान देखने को मिल रहा है. आईपीएल के 17वें सीजन में पांच बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस अपने बुरे दौर से गुजर रही है. एमआई ने अभी अपने दो मुकाबले खेले हैं और दोनों में बुरी तरह मात खाई है. मुंबई इंडियंस की टीम की हार की सबसे बड़ी वजह इसके नए कैप्टन हार्दिक पांड्या को बताया जा रहा है. क्रिकेट जगत में हार्दिक इतने ट्रोल हो रहे हैं कि इसकी गूंज दुनियाभर आईपीएल देख रहे क्रिकेट प्रेमियों के कानों में जा रहा है. अब बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद जो कि 'गरीबों के मसीहा' के नाम से मशहूर हैं, ने एक पोस्ट साझा किया है, जो हार्दिक पांड्या की ट्रोलिंग से जुड़ा लगता है.
वो हमारे हीरो हैं- सोनू सूद
सोनू ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट साझा कर लिखा है, हमें हर खिलाड़ी का सम्मान करना चाहिए, वो खिलाड़ी जो हमें और हमारे देश को गर्व महसूस कराता है, एक दिन आप उसके लिए चीयर करते हैं और दूसरे दिन उसकी फजीहत, वो नहीं, हम बुरे हैं, मुझे क्रिकेट से प्यार है और मैं हर उस खिलाड़ी का सम्मान करता हूं, जो मेरे देश का प्रतिनिधित्व करता है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह किस टीम और किस फ्रेंचाइज की ओर से खेलता है, इससे भी कोई फर्क नहीं पड़ता कि कैप्टन या फिर टीम का 15वां खिलाड़ी, वो हमारे हीरो हैं'.
सोनू सूद की अगली फिल्म