मुंबई : 'गरीबों के मसीहा' और जरूरतमंदों के लिए हमेशा 'भगवान' बनकर खड़े होने वाले एक्टर सोनू सूद एक बार फिर चर्चा में हैं. कोरोनाकाल में धरातल पर आकर अपनी जान की परवाह किए बिना सोनू ने हजारों जिंदगी बचाई थी. सोनू ने कोरोनाकाल में सड़क पर बेह-सहारा लोगों की मदद का ऐसा हाथ बढ़ाया था, जो आज तक उनका हाथ थामे हुए है. सोनू ने ना सिर्फ पैसों से बल्कि लोगों के बीच जाकर उनके दुख-दर्द को सुना और उनकी हर-सभंव मदद भी की. सोनू ने जानलेवा पीरियड कोरोनाकाल में जिन-जिन लोगों की मदद की, आज उनके घर में सोनू की तस्वीर लगाकर उन्हें भगवान की तरह पूजा जाता है. सोनू की मदद का यह शोर पूरी दुनिया में गूंजा और अब देश के बाहर से ऐसा वाकया सामने आया है, जिससे साबित हो गया है कि सोनू वाकई में धरती पर 'भगवान' का अवतार लेकर उतरे हैं.
आखिर ऐसा क्या हुआ ?
आपको जानकर एक तरफ तो हैरानी होगी और दूसरी तरफ आपको यह समझ आ जाएगा कि 'कर भला तो हो भला' की कहावत आज भी जिंदा है. दरअसल, सोनू सूद ने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में एक्टर ने बताया है कि उन्होंने दुबई के रेस्टोरेंट में डिनर किया था और एक अंजान शख्स उनका बिल भरकर एक स्वीट नोट उनके लिए छोड़कर चला गया. इस नोट को सोनू ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, इसमें लिखा है, आपने इस देश के लिए जितने भी अच्छे काम किए हैं, उनके लिए धन्यवाद'.