मुंबई:सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ऑफिशियली तौर पर पति-पत्नी बन गए हैं. उन्होंने सिविल मैरिज से जुड़ी सभी कानूनी फॉर्मेलिटीज पूरी कर ली हैं. सोनाक्षी के बांद्रा वेस्ट में समुद्र के किनारे स्थित 26 मंजिला अपार्टमेंट में हुई शादी में दोनों के दोस्त और रिश्तेदार शामिल हुए. इसमेें सोनाक्षी के माता-पिता - बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर और आसनसोल से नवनिर्वाचित लोकसभा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा और उनकी पत्नी पूनम, सोनाक्षी की करीबी दोस्त और 'डबल एक्सएल' की को-एक्टर हुमा कुरैशी शामिल थीं.
सोनाक्षी-जहीर ने शेयर की शादी की तस्वीरें
न्यूली वेड कपल ने शादी के तुरंत बाद पति-पत्नी के रूप में अपनी पहली तस्वीरें पोस्ट कीं. सोशल मीडिया पर इस कपल ने अपनी शादी की पहली झलक शेयर कीं. जिसमें दोनों काफी खुश और खूबसूरत नजर आ रहे हैं. सोनाक्षी ने शादी के लिए ऑफ व्हाईट साड़ी मिनिमल मेकअप और नेकलेस, मैचिंग इयररिंग्स और चूड़ियों के साथ इसे पेयर किया. वहीं जहीर व्हाईट शेरवानी में काफी जंच रहे थे. पोस्ट के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा, 'इसी दिन, सात साल पहले (23.06.2017) हमने एक-दूसरे की आंखों में प्यार को उसके सबसे शुद्ध रूप में देखा और उसे थामे रखने का फैसला किया. आज उस प्यार ने हमें सभी चैलेंजेस को पार करना सीखाया और हम अपने बड़ों के आशीर्वाद के साथ शादी की.