दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

सोनाक्षी सिन्हा ने पति जहीर संग न्यूयॉर्क में बीच पर किया इन्जॉय, फैंस ने पूछा- हनीमून कब खत्म होगा ? - Sonakshi Sinha and Zaheer Iqbal - SONAKSHI SINHA AND ZAHEER IQBAL

Sonakshi Sinha and Zaheer Enjoy Beach Day : सोनाक्षी सिन्हा ने पति जहीर इकबाल संग 'बीच डे' इन्जॉय किया है. सोनाक्षी सिन्हा ने पति संग अपने इन्जॉय की तस्वीरें भी शेयर की हैं. यहां देखें

Sonakshi Sinha
सोनाक्षी सिन्हा (ANI)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Aug 23, 2024, 11:27 AM IST

मुंबई :बॉलीवुड की लेडी दबंग इन दिनों अपनी शादीशुदा जिंदगी इन्जॉय कर रही हैं. सोनाक्षी ने बीती 23 जून को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल से शादी रचाई थी. शादी के बाद सोनाक्षी और जहीर दो बार हनीमून पर भी जा चुके हैं. शादीशुदा जिदंगी को इन्जॉय करने का यह सिलसिला अभी भी जारी है. अब सोनाक्षी और जहीर न्यूयॉर्क में बीच पर इन्जॉय कर रहे हैं. कपल ने अपने इन्जॉय की तस्वीरों से सोशल मीडिया को सजाया है. सोनाक्षी और जहीर अपनी शादीशुदा जिंदगी को कैसे इन्जॉय कर रहे हैं. इन तस्वीरों में देखें.

बीच पर पति संग इन्जॉय करतीं सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha IG Post)

सोनाक्षी ने लुटाया पति जहीर पर प्यार

सोनाक्षी सिन्हा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह बीच पर लेटी हैं और उनके सामने जहीर शर्टलेस हैं. इस तस्वीर को शेयर कर सोनाक्षी ने लिखा है, बीच डे. वहीं, अपने इंस्टा पोस्ट में भी कपल ने अपनी तस्वीरों को सजाया है. नए पोस्ट में जहीर और सोनाक्षी की तीन खूबसूरत तस्वीरें हैं. पहली तस्वीर में जहीर ने सोनाक्षी को गोद में उठा रखा है,दूसरी तस्वीर में कपल रेस्टोरेंट में दिख रहे हैं और तीसरी तस्वीर सन किस सेल्फी है, जिसमें सोना और जहीर बेहद करीब हैं. इन तस्वीरों को शेयर कर सोनाक्षी लिखती हैं, घर वहीं होता है जहां दिल लगता है,और मैं दुनिया में कहीं भी जाऊं, मेरा दिल मेरा के घर के साथ है'.

फैंस को भा रही कपल की तस्वीरें

वहीं, सोनाक्षी और जहीर की इन प्यार भरी तस्वीरों में पर फैंस भी प्यार लुटा रहे हैं. एक ने फैन लिखा है, आप दोनों खूब ग्लो कर रहे हैं'. एक फैन लिखता है, हनीमून कब खत्म होगा'. एक और फैन लिखता है, आप दोनों की जोड़ी माशाल्लाह'. एक और फैन ने लिखा है, अमेजिंग आप दोनों पर भगवान का प्यार हमेशा बना रहे.

बता दें, सोनाक्षी और जहीर ने 7 साल तक डेट करने के बाद बीती 23 जून 2024 को शादी रचाई थी. शादी बहुत सिंपल थी और इसमें घराती और रिश्तेदार ही शामिल हुए थे. सोनाक्षी और जहीर शादी के लिए खूब ट्रोल भी हुए, लेकिन कपल तस्वीरों के जरिए ट्रोलर्स को बता रहा है कि वो साथ में कितने खुश हैं.

ये भी पढे़ं :

WATCH: इंडिया डे परेड में शामिल हुए न्यूली वेड कपल सोनाक्षी सिन्हा-जहीर इकबाल, कपल संग पंकज त्रिपाठी भी स्पॉट - India Day Parade 2024


ABOUT THE AUTHOR

...view details