दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

सोनाक्षी सिन्हा-जहीर इकबाल की शादी की गेस्ट लिस्ट आउट, इस वजह से सलमान खान नहीं आ पाएंगे! - Sonakshi Zaheer Wedding Guest List - SONAKSHI ZAHEER WEDDING GUEST LIST

Sonakshi Sinha and Zaheer Iqbal Wedding Guest List : सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी की गेस्ट लिस्ट सामने आ चुकी है, लेकिन सलमान खान इस वजह से शादी में शामिल नहीं हो पाएंगे.

Sonakshi Sinha
सोनाक्षी सिन्हा और सलमान खान (IMAGE- IANS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 11, 2024, 5:09 PM IST

हैदराबाद :बॉलीवुड की 'लेडी दबंग' सोनाक्षी सिन्हा शादी करने जा रही हैं. सोनाक्षी सिन्हा को लेकर खबर है कि वह अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड और बॉलीवुड एक्टर जहीर इकबाल के साथ निकाह-शादी करने जा रही हैं. हालांकि, शादी की खबरों पर सोनाक्षी सिन्हा और जाहिर इकबाल का कोई रिएक्शन नहीं आया है. हां, सोनाक्षी के स्टार पिता शत्रुघ्न सिन्हा का रिएक्शन जरूर आया है. इस बीच सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी के गेस्ट लिस्ट सामने आ गई है. आइए जानते हैं सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी में कौन-कौन स्टार्स होने जा रहा है शामिल. साथ ही जानेंगे कि क्या सलमान खान इस शादी को अटैंड कर पाएंगे या नहीं?

सोनाक्षी सिन्हा के शादी के गेस्ट

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोनाक्षी सिन्हा की शादी बड़े ही धूमधाम से होने जा रही है, क्योंकि इसमें कई बड़े-बड़े बॉलीवुड स्टार्स शामिल होने जा रहे हैं. इसमें कपल के कई खास स्टार्स दोस्त भी शरीक होने जा रहे हैं, जिसमें सलमान खान के बहनोई और एक्टर आयुष शर्मा, हुमा कुरेशी और फिल्म 'फुकरे' में कॉमेडी करने वाले एक्टर वरुण शर्मा भी शामिल होंगे.

वहीं, सोनाक्षी सिन्हा की हालिया रिलीज वेब-सीरीज 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' की स्टारकास्ट भी इस शादी में शरीक होने जा रही है. इसमें सीरीज के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली का नाम भी शामिल है. वहीं, सीरीज के एक्टर्स फरदीन खान, ताहा शाह, अदिति राव हैदरी, शरमीन सहगल मेहता समेत ऋचा चड्ढा भी शामिल हो सकती हैं. कहा जा रहा है कि इन्हें वेडिंग कार्ड भी पहुंच चुका है.

रिपोर्ट्स की मानें तो, सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी का कार्ड काफी ब्यूटीफुल है, जिसपर लिखा है, सभी रूमर्स सच हैं'. सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने अपनी कथित रिलेशनशिप पर खुलकर नहीं बोला हैं, लेकिन दोनों को साथ में कई बी-टाउन पार्टी में हाथों में हाथ डाले आते देखा गया है. हाल ही में कथित कपल अंडमान और निकोबार छुट्टी मनाने गया था, जहां से कपल की खूबसूरत तस्वीरें भी सामने आई थीं.

सलमान खान भी होंगे शामिल?

वहीं, सलमान खान की फिल्म 'दबंग' से बॉलीवुड में कदम रखने वालीं सोनाक्षी सिन्हा की शादी में 'भाईजान' भी दस्तक दे सकते हैं. फिलहाल 18 जून से सलमान खान अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सिकंदर' की शूटिंग करने जा रहे हैं और वहीं, रिपोर्ट्स के मुताबिक सोनाक्षी सिन्हा की शादी 23 जून को होने जा रही है. ऐसे में मुश्किल है कि सलमान खान इस शादी में आ पाएं. बता दें, सलमान खान की फिल्म 'नोटबुक' (2019) से जहीर इकबाल ने बॉलीवुड डेब्यू किया था.

ये भी पढ़ें :

बेटी सोनाक्षी सिन्हा की बॉयफ्रेंड संग शादी पर शत्रुघ्न सिन्हा ने तोड़ी चुप्पी, बोले- ये आजकल के बच्चे.... - Shatrughan Sinha


आलिया-कैटरीना से हटके होगा सोनाक्षी सिन्हा का वेडिंग लहंगा, जानें क्या पहनेंगे 'लेडी दबंग' के दूल्हे राजा - SONAKSHI SINHA ZAHEER IQBAL WEDDING

ABOUT THE AUTHOR

...view details