दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

मिस्ट्री वुमन संग डेटिंग की अफवाहों पर सोहेल खान ने तोड़ी चुप्पी, कहा- वो सिर्फ मेरी... - Sohail Khan - SOHAIL KHAN

Sohail Khan on Mystery Woman : बॉलीवुड एक्टर और सलमान खान के छोटे भाई सोहेल खान को हाल ही में एक मिस्ट्री वुमन के साथ देखा गया, जिसके बाद अफवाह उड़ने लगी कि एक्टर मिस्ट्री को डेट रहे हैं. इन अफवाहों पर अब सोहेल खान ने चुप्पी तोड़ी है.

Sohail Khan
सोहेल खान (ANI)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Sep 10, 2024, 5:45 PM IST

मुंबई: सलमान खान के छोटे भाई सोहेल खान अपनी डेटिंग को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. हाल ही में उन्हें एक मिस्ट्री गर्ल के साथ डिनर डेट पर स्पॉट किया गया. दोनों के एक साथ सामने वीडियो ने उनकी डेटिंग की अफवाहों को हवा देने का काम किया. इससे पहले ये अफवाहें और तेज होती, सोहेल खान ने इसका खंडन किया और अफवाहों को फुल स्टॉप लगाया.

सोहेल खान ने एक इंटरव्यू में मिस्ट्री वुमन के साथ डेटिंग की अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी. इंटरव्यू में एक्टर से उनसे मिस्ट्री गर्ल के बारे में पूछा गया, जिस पर सोहेल ने कहा, 'नहीं, यह सच नहीं है. मैं आपको सिर्फ इसलिए जवाब दे रहा हूं क्योंकि आपने कुछ भी अनुमान लगाने से पहले सवाल करने की शालीनता दिखाई. वह मेरी एक पुरानी दोस्त है. बस और कुछ नहीं'.

1998 में सोहेल खान ने सीमा मजदेह, जो कि एक फैशन डिजाइनर है, ने निकाह किया. कपल के दो बच्चे - योहान और निर्वाण है. शादी के 24 साल के बाद 2022 में सीमा ने सोहेल खान से अलग होने का फैसला किया. दोनों ने एक-दूसरे से तलाक किस वजह से लिया, इसके बारे में अब तक कोई भी जानकारी नहीं दी है. सीमा बाद में करण जौहर के शो फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स में आईं और तलाक के बाद की जिंदगी के बारे में बताया और कहा कि सोहेल के साथ उनका रिश्ता अभी भी अच्छा है.

सोहेल खान का फिल्मी करियर
सोहेल खान पिछले 7 सालों से बड़े पर्दे से दूरी बना रखी है. एक्टर को आखिरी बार ट्यूबलाइट (2017) में देखा गया था. इस फिल्म में सलमान खान अहम भूमिका में थे. सोहेल को प्यार किया तो डरना क्या (1998) और हैलो ब्रदर (1999) में डायरेक्टर के तौर पर सफलता हासिल हुई थी. इसके बाद वह मैंने दिल तुझको दिया (2002) से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details