हैदराबाद:साउथ फिल्म इंडस्ट्री के पावरपैक कपल शोभिता धुलिपाला और नागा चैतन्य की शादी की तैयारियां शुरू हो गई है. शोभिता ने आज, 21 अक्टूबर को अपने शुरुआती रस्म की कुछ मनमोहक तस्वीरें पोस्ट की है. उनकी प्री-वेडिंग की रस्मों के दिल को छू लेने वाले पलों की तस्वीरें इंटरनेट पर धूम मचा रही हैं.
सोमवार, 21 अक्टूबर को शोभिता ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अपनी प्री-वेडिंग की रस्म 'पसुपु दंचदम' की कई तस्वीरें साझा की है. हर एक फ्रेम में दिवा बेहद खूबसूरत लग रही हैं. इन तस्वीरों को साझा करते हुए नागा चैतन्य की होने वाली दुल्हन ने कैप्शन में लिखा है, 'गोधुमा रयै पसुपु दंचतम. और लो यह शुरू हो गया'.