गांधीनगर:फिल्म इंडस्ट्री की वर्सेटाइल और खूबसूरत एक्ट्रेस के साथ ही कपूर खानदान की लाडली करीना कपूर खान और करिश्मा कपूर अपने शानदार लुक्स की वजह से अक्सर सुर्खियों में छाई रहती हैं. कपूर सिस्टर्स अपने गुड लुक से फैंस का ध्यान चुराने का भी कोई मौका नहीं छोड़ती हैं. गुजरात के गांधीनगर में आयोजित 69वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में कपूर सिस्टर्स अपने सानदार अंदाज में शिरकत कीं और इवेंट में छा गईं. यहां देखिए करिश्मा और करीना की लेटेस्ट तस्वीरें.
69वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में पहुंची कपूर सिस्टर्स करीना-करिश्मा, यहां देखिए झलक - फिल्म फेयर अवॉर्ड कपूर सिस्टर्स
Kareena-Karisma Filmfare Awards look : 69वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में कपूर सिस्टर्स अपने शानदार अंदाज में शिरकत कीं. करीना कपूर खान और करिश्मा कपूर की यहां देखिए खूबसूरत झलक.
By ANI
Published : Jan 28, 2024, 11:02 PM IST
करीना कपूर ने शीशों से सजी चोली और गुलाबी रंग का लहंगा पहना तो वहीं, गुलाबी बिंदी के साथ उन्होंने अपने परफॉर्मेंस लुक को निखारा. उन्होंने गैल में परफॉर्म भी किया. इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीर शेयर कर बेबो ने कैप्शन में लिखा' रेडी फॉर यू फिल्मफेयर 2024. गुजरात टूरिज्म. दूसरी ओर, करिश्मा ने एक मल्टी कलर की साड़ी पहनी थी, जिसे उन्होंने काले ब्लाउज के साथ पेयर किया. उन्होंने शेयर्ड तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा 'साल की सबसे ग्लैमरस रात', फिल्मफेयर के लिए लगभग तैयार.
इस बीच वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना कपूर फिल्म 'द क्रू' में जल्द काम करती नजर आएंगी. फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस तब्बू, कृति सेनन और दिलजीत दोसांझ स्क्रीन स्पेस शेयर करते नजर आएंगे. राजेश कृष्णन द्वारा निर्देशित यह फिल्म तीन महिलाओं की कहानी पर फोकस करती नजर आएगी. इसके साथ ही बेबो की झोली में 'द बकिंघम मर्डर्स' थ्रिलर फिल्म भी है. फिल्म का निर्देशन हंसल मेहता ने किया है. करिश्मा कपूर की झोली में सारा अली खान के साथ निर्देशक होमी अदजानिया की फिल्म 'मर्डर मुबारक' है.