हैदराबाद: 'सिंघम अगेन' और 'भूल भुलैया 3' ने बॉक्स ऑफिस पर अपने चार दिन पूरे कर लिए हैं. बीते सोमवार 'सिंघम अगेन' और 'भूल भुलैया 3' का मंडे टेस्ट था. 'सिंघम अगेन' और 'भूल भुलैया 3' मंडे टेस्ट में पास हुईं या नहीं इस खबर में आपको बताएंगे. 'सिंघम अगेन' और 'भूल भुलैया 3' अपने पहले वीकेंड में सेंचुरी लगाने में कामयाब रही हैं. 'सिंघम अगेन' और 'भूल भुलैया 3' ने पहले वीकेंड मिलकर 200 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया है. आज 5 नवंबर को 'सिंघम अगेन' और 'भूल भुलैया 3' अपनी रिलीज के पांचवें में दिन में एंटर कर चुकी है. 'सिंघम अगेन' और 'भूल भुलैया 3' ने चौथे दिन कितना-कितना कलेक्शन किया है आइए जानते हैं.
'सिंघम अगेन' मंडे टेस्ट में पास हुई ?
'सिंघम अगेन' ने 43.50 करोड़ रुपये से खाता खोला था. सिंघम अगेन अजय देवगन के करियर की अबतक की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बन गई है. सैकनिल्क के अनुसार फिल्म सिंघम अगेन ने चौथे दिन यानि पहले सोमवार 17.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. बता दें, सिंघम अगेन ने रविवार को 35.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था और इस हिसाब से सिंघम अगेन ने सोमवार को रविवार के मुकाबले आधी कमाई की है. इसी के साथ सिंघम अगेन का चार दिनों का कुल कलेक्शन 137.99 करोड़ रुपये हो गया है. जबकि सिंघम अगेन का ऑफिशियल फर्स्ट वीकेंड कलेक्शन 125 करोड़ रुपये है.
सोमवार को हिंदी थिएटर में सिंघम अगेन का 29.64 फीसदी ऑक्यूपेंसी रेट दर्ज हुआ. सिंघम अगेन अपने मंडे टेस्ट में एवरेज नजर आती है. फिल्म सिंघम अगेन को रोहित शेट्टी ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में अजय देवगन, करीना कपूर खान, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर और जैकी श्रॉफ एक्शन करते दिख रहे हैं. वहीं, फिल्म में सलमान खान का चुलबुल पांडे वाला कैमियो भी है.
'भूल भुलैया 3' का चौथे दिन का कलेक्शन