दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

धमाकेदार परफॉर्मेंस देने के बाद खूबसूरत यादों के साथ मुंबई से रवाना हुए ग्लोबल सिंगर एड शिरीन - Ed Sheeran leaves Mumbai

Ed Sheeran leaves Mumbai: ग्लोबल सिंगर एड शिरीन मुंबई से रवाना हो गए हैं. रविवार को सुबह सिंगर को एयरपोर्ट पर देखा गया. बीते शनिवार को सिंगर ने मुंबई में धमाकेदार परफॉर्म दिया.

Ed Sheeran leaves Mumbai
(फाइल फोटो- आईएएनएस)

By ANI

Published : Mar 17, 2024, 12:14 PM IST

मुंबई: मायानगरी में अपने कॉन्सर्ट के दौरान पहली बार पंजाबी में गाना गाकर शानदार परफॉर्मेंस देने और फैंस को सरप्राइज देने के बाद, ब्रिटिश गायक एड शिरीन अपने अगली जर्नी के लिए रवाना हो गए हैं. सिंगर को रविवार को शहर के एयरपोर्ट पर देखा गया.

मुंबई के पैपराजी द्वारा कैप्चर किए गए वीडियो में, एड शिरीन को एयरपोर्ट के एंट्री गेट की ओर जाते देखा गया. उन्होंने ब्लैक एंड व्हाइट कैजुअल आउटफिट पहना था. सिंगर ने हाथ हिलाकर लोगों का अभिनंदन किया. साथ ही कैमरे के लिए पोज दिए.

एड शिरीन भारत आने के बाद से ही सुर्खियों में हैं. मुंबई कॉन्सर्ट सिंगर के एशिया और यूरोप टूर का हिस्सा था. अपने परफॉर्मेंस के दौरान, उन्होंने कुछ लोकप्रिय भारतीय कलाकारों के साथ स्टेज शेयर किया. उनके साथ पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ भी शामिल हुए थे.

वायरल क्लिप में, एड और दिलजीत को महालक्ष्मी रेस कोर्स ग्राउंड में अपने परफॉर्मेंस से स्टेज पर आग लगाते हुए देखा गया. एड ने दिलजीत के साथ पंजाबी में चार्ट-बस्टिंग ट्रैक 'लवर' गाया.

दिलजीत ने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक छोटी क्लिप साझा की और कैप्शन में लिखा, 'एड शिरीन भाई पहली बार पंजाबी में गा रहे हैं. चक देया गे.' एड ने भी परफॉर्मेंस का एक वीडियो पोस्ट किया. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'आज रात मुंबई में दिलजीत दोसांझ को बाहर लाने और पहली बार पंजाबी में गाने का मौका मिला. मैंने भारत में इतना अविश्वसनीय समय बिताया है, आने वाले समय में और भी बहुत कुछ आएगा.'

शिरीन के लाइव कॉन्सर्ट में शामिल होने वाले कई अन्य सेलेब्स में बॉलीवुड सुंदरी माधुरी दीक्षित, निर्देशक-कोरियोग्राफर फराह खान और अभिनेता शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत समेत अन्य शामिल थे.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details