हैदराबाद: साउथ इंडियन इंटरनेशनल मूवी अवार्ड्स (SIIMA) 2024 का आगाज हो चुका है. 14 सितंबर को दुबई में इस बड़े अवॉर्ड फंक्शन की शुरुआत की गई. इवेंट में साउथ फिल्म इंडस्ट्री भाषाओं के तमाम कलाकारों ने शिरकत की. साइमा ने पहले दिन तेलुगू और कन्नड़ इंडस्ट्री को अवॉर्ड देकर सम्मानित किया. ये अवॉर्ड्स साल 2023 में उत्कृष्ट प्रतिभा दिखाने वाले सितारों और फिल्मी टीमों को दिए गए.
2023 में, तेलुगू स्टार नानी की 'दशहरा' और 'हाय नन्ना' रिलीज हुई थीं. इन दोनों फिल्मों ने साइमा अवॉर्ड्स में अलग-अलग कैटेगरी में अवॉर्ड जीते. 'दशहरा' के लिए नानी को साइमा को बेस्ट एक्टर का खिताब मिला. जबकि इसी फिल्म की झोली में बेस्ट एक्ट्रेस और बेस्ट डायरेक्टर का खिताब अपेन नाम किया. हाय नन्ना ने 6 अवॉर्ड्स जीते. बालकृष्ण स्टारर भगवंत केसरी को 2023 के लिए बेस्ट फिल्म का खिताब मिला. आनंद देवरकोंडा स्टारर 'बेबी' फिल्म ने भी चार अवॉर्ड्स जीते. निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा को सेंसेशन ऑफ द ईयर का स्पेशल अवॉर्ड मिला.
साइमा 2024 (तेलुगू) लिस्ट
बेस्ट फिल्म - भगवंत केसरी
बेस्ट एक्टर - नानी (दशहरा)
बेस्ट एक्ट्रेस - कीर्ति सुरेश (दशहरा)
बेस्ट डायरेक्ट - श्रीकांत ओडेला (दशहरा)
बेस्ट डेब्यू एक्टर - संगीत शोभन (मैड)
बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस - वैष्णवी चैतन्य (बेबी)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर (मेल) - दीक्षित शेट्टी (दशहरा)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर (फीमेल) - बेबी खियारा खन्ना (हाय नन्ना)
बेस्ट एक्टर (क्रिटिक्स) - आनंद देवरकोंडा (बेबी)