मुंबई:सिद्धार्थ मल्होत्रा, राशि खन्ना और दिशा पटानी स्टारर फिल्म 'योद्धा' जल्द ही फैंस का मनोरंजन करने के लिए तैयार है. यह अपनी घोषणा के बाद से ही सुर्खियों में है और फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. क्योंकि फिल्म रोमांच से कम नहीं होगी, देशभक्ति से भी भरी होगी. आसमान में पोस्टर लॉन्च के बाद, प्रशंसक फिल्म के बारे में अधिक जानने का इंतजार कर रहे हैं और ऐसा लगता है कि इंतजार खत्म हो गया है. फिल्म का नया गाना रिलीज हो गया है और इसका टाइटल 'तिरंगा' है.
फिल्म मेकर और योद्धा के प्रोड्यूसर करण जौहर ने हाल ही में अपने फैंस के साथ सॉन्ग सोशल मीडिया पर करते किया. सिल्वर स्क्रीन पर बी प्राक की आवाज के साथ यह गाना निश्चित रूप से हर किसी को देशभक्ति की भावना से सराबोर कर देगा. जैसे ही गाना रिलीज हुआ फैंस ने कमेंट सेक्शन में ढेर सारा प्यार भर दिया. उन्होंने कमेंट्स करते हुए कहा, 'जय हिंद', 'इतना उत्साहित'. सिद्धार्थ मल्होत्रा की पत्नी और एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने भी कमेंट करते हुए कहा, 'सबसे बढ़िया, बी प्राक दिलों पर छा गए.