मुंबई में पहाड़ उगाना चाहती हैं श्रद्धा कपूर, फैंस से सुझाव में मांग रहीं एक्ट्रेस - Shraddha Kapoor - SHRADDHA KAPOOR
Shraddha Kapoor: बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने आज, 29 अप्रैल को सोशल मीडिया पर एक मजेदार पोस्ट डाला है, साथ ही अपने फैंस और फॉलोअर्स से सवाल भी किया है.
मुंबई: श्रद्धा कपूर, बॉलीवुड की एंटरटेनिंग स्टार किड्स में से एक हैं. वे सिर्फ बड़े पर्दे पर ही नहीं, बल्कि सोशल मीडिया के जरिए भी वे अपने चाहने वालों को एंटरटेन करती रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने एक मजेदार पोस्ट साझा किया है और अपने फैंस से सवाल किया है.
29 अप्रैल को श्रद्धा कपूर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट किया है, जिसे उन्होंने मजेदार कैप्शन दिया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'मुंबई में पहाड़ उगाना है. बताओ कैसे?' एक्ट्रेस ने लेटेस्ट पोस्ट को अपने शानदार ट्रिप के वीडियो से जोड़ा है.
श्रद्धा कपूर की इंस्टाग्राम स्टोरी
बीते रविवार को स्त्री एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर किया था. वीडियो में वे पहाड़ की वादियों का आनंद लेती हुई दिख रही हैं. वह हाथ में पूजा की थाली लिए हुए, एक मंदिर के पास बैठी हुई प्रार्थना करती दिख रही हैं. उन्हें एक ट्रेडिशनल आउटफिट में देखा गया. उन्हें ट्रैकिंग पर भी जाते हुए देखा गया. इस वीडियो को साझा करते हुए उन्होंने फैंस से सवाल किया, '2-4 पहाड़ मुंबई में उगने के लिए क्या करना पड़ेगा?'
श्रद्धा कपूर को आखिरी बार लव रंजन की रोमांटिक-कॉमेडी 'तू झूठी मैं मक्कार' में रणबीर कपूर के साथ देखा गया था. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई. वह जल्द ही 'स्त्री 2' में राजकुमार राव के साथ दिखाई देंगी. फिल्म में अभिषेक बनर्जी, अपारशक्ति खुराना और पंकज त्रिपाठी भी हैं. इसके अतिरिक्त, फिल्म में वरुण धवन का कैमियो भी होगा, जो फिल्म में 'भेड़िया' के अपने किरदार को दोहराएंगे. 'स्त्री' और 'भेड़िया' दोनों मैडॉक के सुपरनैचुरल यूनिवर्स का हिस्सा हैं. यह फिल्म 31 अगस्त को रिलीज होने वाली है.