घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 'स्त्री 2' ने उड़ाया गर्दा, क्या वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ पार कर पाएगी श्रद्धा-राजकुमार की फिल्म - Stree 2 Collection Day 36 - STREE 2 COLLECTION DAY 36
Stree 2 Box Office Collection: राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर स्टारर स्त्री 2 ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. स्त्री 2 अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है. आइए जानते हैं वर्ल्डवाइड फिल्म ने कितने की कमाई की है और क्या आने वाले दिनों में ये 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर पाएगी.
मुंबई:अमर कौशिक द्वारा निर्देशित स्त्री 2 ने बॉक्स ऑफिस गर्दा मचाया हुआ है. फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का टाइटल अपने नाम कर लिया है. इसके पहले यह टाइटल शाहरुख खान की जवान के नाम था. जवान के घरेलू कलेक्शन को क्रॉस करते हुए फिल्म भारतीय सिनेमा की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म बन गई है. स्त्री 2 अब बॉक्स ऑफिस पर अपने छठे वीकेंड में प्रवेश कर चुकी है. ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने भारत में 36 दिनों के बाद बॉक्स ऑफिस पर दिनों के बाद 586.65 करोड़ रुपये की कमाई की है. वहीं फिल्म ने अब तक दुनिया भर में 804.15 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म 1000 करोड़ का पार कर पाएगी कि नहीं.
वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर पाएगी या नहीं
स्त्री 2 ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए हिंदुस्तान की सबसे बड़ी फिल्म होने का तमगा हासिल कर लिया है. वहीं अब इसका टारगेट वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर कब्जा जमाना है. स्त्री 2 को बस कुछ और दिन चाहिए, खासकर वीकेंड जिसमें बॉक्स ऑफिस पर किसी नई रिलीज से कोई कड़ी टक्कर ना हो. फिल्म ने अब तक वर्ल्डवाइड 804.15 करोड़ कमा लिए हैं जिसके बाद मेकर्स 1000 करोड़ का आंकड़ा पार करने की उम्मीद में है. कलेक्शन के हिसाब से देखा जाए तो स्त्री 2 ऐसा कर भी कर सकती है. सिद्धांत चतुर्वेदी और मालविका मोहनन अभिनीत फिल्म 'युध्रा' आज, 20 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. देखना दिलचस्प होगा कि इसका असर स्त्री की कमाई पर पड़ता है नहीं.
फिल्मों का घरेलू कलेक्शन (ETV Bharat)
महज 50 करोड़ रुपये के बजट में बनी फिल्म स्त्री 2 ने भारी भरकम बजट वाली फिल्में जवान, पठान, एनिमल, गदर 2, केजीएफ 2 और बाहुबली 2 को बॉक्स ऑफिस पर पछाड़ इतिहास रच दिया है. स्त्री 2 इंडियन सिनेमा की घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. अमर कौशिक द्वारा निर्देशित स्त्री 2 में श्रद्धा कपूर, पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी अहम रोल में हैं. वहीं तमन्ना भाटिया और वरुण धवन ने इसमें स्पेशल कैमियो रोल प्ले किया है. यह फिल्म दिनेश विजान की हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स का हिस्सा है, जिसमें स्त्री, भेड़िया (2022), मुंज्या और आगामी भेड़िया 2 शामिल हैं.