'पीकू' के 9 साल पूरे होने पर शूजित सरकार का फैंस को तोहफा, अभिषेक बच्चन की अनटाइटल्ड फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस! - Shoojit Sircar Abhishek Bachchan - SHOOJIT SIRCAR ABHISHEK BACHCHAN
Shoojit Sircar-Abhishek Bachchan: फिल्ममेकर शूजीत सरकार ने 'पीकू' के 9 साल पूरे होने पर फैंस को जबरदस्त तोहफा दिया है. उन्होंने अभिषेक बच्चन स्टारर फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस कर दी है. आइए जानते हैं किस दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म.
मुंबई:नेशनल अवॉर्ड विनर फिल्म मेकर शूजीत सरकार ने हाल ही में पीकू के 9 साल पूरे होने पर अपनी अगली फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस की जिसमें अभिषेक बच्चन लीड रोल में होंगे. निर्देशक शूजीत सरकार फिल्म इंडस्ट्री के सफल फिल्म मेकर्स में से एक हैं. उन्होंने अब तक कई सुपरहिट फिल्में हिंदी सिनेमा को दी हैं. कुछ महीने पहले, निर्देशक ने घोषणा की थी कि उनके अगले प्रोजेक्ट में अभिषेक बच्चन लीड रोल में होंगे और अब उन्होंने इसकी रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी. आज, 8 मई को अपनी हिट फिल्म पीकू की 9वीं सालगिरह पर शूजीत ने अभिषेक बच्चन स्टारर फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा की.
इस दिन होगी फिल्म रिलीज
रिपोर्टस की मानें तो शूजीत सरकार की अभिषेक बच्चन स्टारर यह अनटाइटल्ड फिल्म 15 नवंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. आने वाली फिल्म पीकू की तरह ही एक पिता और बेटी के रिश्ते को दर्शाने वाली है. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया, 'पिता-बेटी का रिश्ता सच में स्पेशल होता है. उसमें अलग लेवल के चैलेंजेस होते हैं. साथ ही, मुझे लगता है यह ऐसा रिश्ता है जिसके बारे में कम ही चर्चा होती है. पीकू यह एक ऐसी कहानी थी जिसके साथ मैं तुरंत जुड़ सकता था और मैं इसे खास तरीके से पेश कर सकता था जो मैंने किया. मुझे उम्मीद है कि यह फिल्म भी दर्शकों को बहुत पसंद आएगी.
वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिषेक को पिछली बार 2023 में आर. बाल्की की स्पोर्ट्स ड्रामा 'घूमर' में देखा गया था. जिसमें सैयामी खेर भी हैं, इसे पॉजीटिव रिस्पॉन्स मिला और यह कमर्शिय रूप से भी सफल रही.