पूनम पांडे के निधन पर शॉक्ड हुए बिग बॉस 17 विनर मुनव्वर फारुकी, इन स्टार्स को भी नहीं हो रहा यकीन - पूनम पांडे का निधन
Poonam Pandey's Demise: मॉडल पूनम पांडे का आज निधन हो गया. उनके निधन की खबर से हर कोई हैरान है. 'बिग बॉस 17' विनर मुनव्वर फारुकी ने पूनम पांडे के निधन को 'शॉक' और 'सैड' बताया है.
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे की 2 फरवरी को सर्वाइकल कैंसर से निधन हो गया. उनके निधन पर कंगना रनौत, मुनव्वर फारुकी, डेजी शाह और पूजा भट्ट समेत कई सेलिब्रिटीज ने शोक जताया है. बिग बॉस 17 विनर ने पूनम पांडे के निधन को 'शॉक' और 'सैड' बताया है.
पूनम पांडे के निधन की खबर सुनने के बाद 'बिग बॉस 17' विनर मुनव्वर फारुकी ने शुक्रवार को अपने ऑफिशियल एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया है और कैप्शन में लिखा है, 'शॉकिंग! ये न्यूज हैरान कर देने वाला है. पूनम बहुत अच्छी इंसान थीं. सैड. शांति.'
लॉक अप सीजन वन में मुनव्वर फारुकी और पूनम पांडे ने एक साथ शो में नजर आए थे. भले ही पूनम शो नहीं जीत पाईं, लेकिन उन्होंने इससे अपना फैन बेस जरूर बढ़ाया. मुनव्वर कंगना रनौत के शो के विजेता बनकर उभरे थे. सोशल मीडिया पर पूनम पांडे का वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें वह मुनव्वर को बिग बॉस 17 का विनर बताती दिख रही हैं.
बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत ने अपने इंस्टाग्राम पर पूनम का एक पुराना वीडियो शेयर करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है. वीडियो में पूनम राखी को अपनी दोस्त बताती है. उन्होंने बताया कि जब वे उदास होती है तो वो राखी का वीडियो देख लेती हैं. मेरे लिए राखी टोटल एंटरटेनमेंट हैं.
बिग बॉस ओटीटी 2 कंटेटस्टेंट और एक्ट्रेस पूजा भट्ट ने भी पूनम की मौत शोक जताया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'पूनम पांडे के बारे में सुनना बहुत दुखद है. मैं उनसे कभी नहीं मिली, लेकिन जब जिंदगी किसी इतनी कम उम्र के व्यक्ति पर हमला करती है तो यह हमेशा विनाशकारी होता है. उनके परिवार, दोस्तों और उन सभी लोगों के प्रति मेरी प्रार्थनाएं और गहरी संवेदनाएं जिनके जीवन पर उन्होंने प्रभाव डाला.'
करण कुंद्रा ने एक्स पर एक्स पर पूनम पांडे के निधन पर शोक जताते हुए ट्वीट किया है, 'विश्वास नहीं हो रहा कि हमने पूनम को खो दिया है. मैं काफी टाइम तक शॉक में था और विश्वास नहीं कर पा रहा था. बहुत जल्दी चला गया ओम शांति. मुझे आशा है कि उसका परिवार और प्रियजन ठीक होंगे'.